भारत में 2021 टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक हुई लॉन्च – जानें वेरिएंट वाइज फीचर्स और कीमत

2021 tata tigor electric-9

2021 टाटा टिगोर ईवी में एक बार चार्ज होने पर 306 किमी की रेंज का दावा किया गया है और यह ब्रांड की जिपट्रान तकनीक से लैस है

टाटा मोटर्स ने देश में अपनी इलेक्ट्रिक सेडान 2021 टाटा टिगोर ईवी को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 11.99 लाख रूपए से लेकर 13.14 लाख रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक हैं। यह कार मुख्य रूप से एक्सई, एक्सएम और एक्सजेड प्लस के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध हैं। साथ ही एक्सजेड प्लस वेरिएंट को ड्यूल टोन विकल्प में भी पेश किया जा रहा है। इस तरह टिगोर ईवी खरीददारों के लिए कुल चार विकल्प में उपलब्ध है।

2021 टिगोर ईवी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब इसका बैटरी पैक एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 306 किमी की रेंज प्रदान कर रहा है और यह निजी खरीददारों के लिए भी उपलब्ध है। अब तक इस कार को केवल सरकारी उपक्रम व फ्लीट आपरेटरों के लिए पेश किया जा रहा था। यहाँ 2021 टाटा टिगोर के वैरिएंट वाइज फीचर्स के बारे में विस्तार से जानिए।

2021 टाटा टिगोर ईवी एक्सई

2021 tata tigor electric-3नई टिगोर ईवी का एक्सई वेरिएंट मूलरूप से इसका बेस वेरिएंट है और इसे क्रिस्टल एस्पायर एलईडी टेल लैम्प, फ्रंट पॉवर आउटलेट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ईबीडी के साथ एबीएस, स्टीयरिंग व्हील को टिल्ट करने का विकल्प, सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और फ्रंट पावर विंडो दिए गए हैं। टाटा ने इस वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी है।

2021 टाटा टिगोर ईवी एक्सएम

एक्सएम वेरिएंट टिगोर ईवी का मिड वेरिएंट है और इसे एक्सई वेरिएंट के सभी फीचर्स के साथ साथ अतिरिक्त रूप से फुल व्हील कवर, थिएटर डिमिंग प्रभाव के साथ इंटरनल लाइट, हरमन-सोर्स्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, स्पीड-सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, डे एंड नाइट आईआरवीएम, मैन्युअल सेन्ट्रल लॉक और चारों पावर विंडो दिए गए हैं। इस वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।2021 tata tigor electric

2021 टाटा टिगोर ईवी एक्सजेड प्लस

एक्सजेड प्लस नई टाटा टिगोर ईवी का टाप वेरिएंट है और इसकी कीमत 12.99 लाख रुपए रखी गई है। इसे एक्सई और एक्सएम वेरिएंट के सभी फीचर्स के साथ साथ अतिरिक्त रूप से पियानो ब्लैक शार्क-फिन एंटीना, रूफ लाइनर, 4 स्पीकर और ट्वीटर, रियर पार्किंग कैमरा, रियर डीफॉगर, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, फोल्डेबल रियर आर्म-रेस्ट, कूल्ड ग्लोव बॉक्स और इलेक्ट्रिक बूट अनलॉकिंग दिया गया है।tigor electric-2इसके अलावा टाटा मोटर्स टिगोर ईवी एक्सजेड प्लस वेरिएंट के साथ ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, हाइपरस्टाइल व्हील, आकर्षक प्रोजेक्टर हेडलाइट, सिग्नेचर एलईडी डीआरएल और हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट दे रही है। इसके अलावा कंपनी इस वेरिएंट के साथ ड्यूल टोन का भी विकल्प दे रही है, जिसे एक्सजेड प्लस ड्यूल टोन वेरिएंट का नाम दिया गया है, जिसे उपर्युक्त सभी फीचर्स मिल रहे हैं।