भारत में 2021 Tata Tiago XTA AMT हुई लॉन्च, कीमत 5.99 लाख रूपए

Tata Tiago-2

टाटा टियागो वर्तमान में टाटा मोटर्स की लाइन-अप में सबसे सस्ती कार है, जिसकी कीमत 4.85 लाख रुपये से लेकर 6.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी प्रमुख हैचबैक टाटा टियागो (Tata Tiago) के एक नए ऑटोमैटिक वेरिएंट (2021 Tata Tiago XTA AMT) को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। नया वेरिएंट टियागो लाइन-अप में चौथा ऑटोमेटिक विकल्प बन गया है, जिसके साथ कार निर्माता और भी ज्यादा खरीदारों को आकर्षित करने की कोशिश करेगी।

नया XTA वेरिएंट अब Tata Tiago का सबसे किफायती ऑटोमैटिक वेरिएंट भी बन गया है, जबकि इससे पहले XZA वेरिएंट हैचबैक का सबसे पॉकेट-फ्रेंडली ऑटोमैटिक ट्रिम था, जिसकी शुरूआती कीमत 6.46 लाख रुपये थी। हालांकि टाटा ने टाटा टियागो की बिक्री 4.85 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर जारी रखी है, जो टॉप-एंड ऑटो ट्रिम के लिए 6.84 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम नई दिल्ली) तक जाती है।

भारत में टियागो कंपनी की सस्ती पेशकश है, जिसे एकमात्र 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है जो कि 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ-साथ वैकल्पिक 5-स्पीड एएमटी भी शामिल है।

टाटा इस इंजन को टिगोर सेडान और प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ के साथ भी पेश करती है। हैचबैक के साथ सुविधाओं में 15 इंच के अलॉय व्हील, फ्रंट फॉग लैंप, वाइपर के साथ रियर डिफॉगर, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइलेमट कंट्रोल, 8-स्पीकर प्रीमियम हरमन साउंड सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा चार पावर विंडो, डिजिटल स्पीडो और साथ ही कूल्ड ग्लोवबॉक्स भी उपलब्ध है।

इसके अतिरिक्त, AMT एडिशन एक creep function और स्पोर्ट मोड के साथ आता है। सेफ्टी के लिए टियागो को ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ ही रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया गया है।

इस हैचबैक ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी हासिल की है और किफायती होने के साथ-साथ यह भारत में सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। भारत में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift), हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios) और फोर्ड फिगो (Ford Figo) से है।