भारत में 2021 Tata Tiago Limited एडिशन हुई लॉन्च, कीमत 5.79 लाख रूपए

Tata Tiago

2021 टाटा टियागो लिमिटेड एडिशन XT ट्रिम पर आधारित है और इसमें नए 14 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील और पाँच इंच का हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है

टाटा टियागो ने 2016 में अपनी शुरुआत के बाद से ब्रांड के परिवर्तन में एक अभिन्न भूमिका निभाई है और यह बहुत कम समय में कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल के रूप में उभरा है। कंपनी ने साल 2020 में टियागो की 49,486 यूनिट की बिक्री की जो बेस्ट-सेलर के रूप में नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी और अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक से आगे रही।

टियागो की सफलता में सबसे बड़ी भूमिका साल 2020 की शुरूआत में पेश किया गया इसका फेसलिफ्ट मॉडल रहा, जबकि समय समय पर कंपनी ने इसके नए वेरिएंट को पेश किया या फीचर्स के साथ कार को अपडेट करने का कार्य किया है। कंपनी ने एक बार फिर से इस कार के एक लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 5.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रूपए है।

य़ह एडिशन XT ट्रिम पर आधारित है और इसकी कीमत रेग्यूलर मॉडल की तुलना में 30,000 रूपए ज्यादा है। पांच-स्पीड मैनुअल ट्रिम में उपलब्ध 2021 टाटा टियागो लिमिटेड एडिशन फ्लेम रेड, Pearlescent व्हाइट और Daytona Grey पेंट स्कीम में आता है। यह नई सुविधाओं के साथ-साथ महत्वपूर्ण बाहरी समावेश के साथ नए डिजाइन वाले 14-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील के साथ पेश किया गया है।

 

इस विशेष एडिशन के अन्य हाइलाइट्स में पाँच इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो हरमन से लिया गया। इसके साथ ही डिस्प्ले के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, वॉयस कमांड रिकग्निशन, इमेज और वीडियो प्लेबैक और साथ रियर पार्सल शेल्फ दिया गया है। लॉन्च के मौके पर बोलते हुए कंपनी के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के हेड Vivek Srivatsa ने कहा कि 2016 में लॉन्च होने के बाद से टियागो अपने सेगमेंट में बहुत सफल रही है और सभी ने इसे सराहा है।

Vivek Srivatsa ने कहा कि यह कार भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है और 3.25 लाख से अधिक खरीददारों के साथ इस कार ने जबरदस्त बाजार प्रतिक्रिया प्राप्त की है। हमें विश्वास है कि इस सीमित अवधि के संस्करण की शुरुआत और हमारे न्यू फॉरएवर फिलॉसोफी के माध्यम से हम अपने उपभोक्ताओं की लगातार बढ़ती मांग को पूरा करते हुए इस स्थान में उत्साह लाते रहेंगे।

टियागो को पावर देने के लिए एक 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 85 बीएचपी की पावर और 113 एनएम के टॉर्क का उत्पादन करती है। इसे पांच-स्पीड मैनुअल और फाइव-स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि वर्तमान में इस हैचबैक की कीमत 4.85 लाख से लेकर 6.84 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है।