वीडियो में जानें 2021 Tata Tiago Limited Edition की प्रमुख डिटेल

Tata Tiago Limited Edition

2021 टाटा टियागो लिमिटेड एडिशन कार के मिड-लेवल XT ट्रिम पर आधारित है और इसमें वॉयस कमांड और ऑन-बोर्ड नेविगेशन जैसे नए फीचर्स मिलते हैं

कॉम्पैक्ट हैचबैक टाटा टियागो (Tata Tiago) लगभग पाँच सालों से एक सफल कार बनकर उभरी है और यह टाटा मोटर्स के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। साल 2020 के शुरुआती दौर में इस कार के फेसलिफ्ट को लॉन्च किया गया था, जिससे इसके मासिक वॉल्यूम बनाए रखने में मदद मिली है।

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पिछले महीने के अंत में, टाटा ने टियागो के लिमिटेड एडिशन (2021 Tata Tiago Limited Edition) को भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 5.79 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए रखी गई है। यह एडिशन मूलरूप से XT ट्रिम पर आधारित है, जिसके लिए खरीददारों को 29,000 रूपए ज्यादा खर्च करने होंगे।

वर्तमान में, टाटा टियागो रेंज की कीमत 4.86 लाख रूपए से लेकर रेंज टॉपिंग XZA + डुअल टोन ट्रिम (एक्स-शोरूम) के लिए 6.85 लाख रुपये तक जाती है। टियागो के नए एडिशन को नए डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील के सेट के साथ-साथ कई नई सुविधाएं भी प्राप्त हो रही हैं। एक्सटेरियर में अन्य ट्रिम्स की तुलना में टाटा टियागो लिमिटेड एडिशन में एकमात्र हाइलाइटिंग अंतर ब्लैक कलर का 14 इंच का नया अलॉय व्हील सेट है।

यहां ध्यान दिया जाना चाहिए कि XT और XZ ट्रिम्स व्हील कवर के साथ 14-इंच स्टील व्हील दिए जाते हैं, जबकि टॉप-एंड XZ + वेरिएंट को 15-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। चूंकि टियागो लिमिटेड एडिशन XT वैरिएंट पर आधारित है, इसलिए यह पावर विंडो, कीलेस एंट्री, फोर स्पीकर्स, फॉलो-मी-होम हैडलैंप्स, डुअल एयरबैग्स, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और इलैक्ट्रिकली एडजस्टेबल VVMs जैसी ही खूबियों के साथ आता है।

इस एडिशन की अन्य सुविधाओं में वॉयस कमांड, ऑन-बोर्ड नेविगेशन और रियर पार्सल ट्रे के साथ पांच इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। भारतीय बाजार में टाटा टियागो का मुकाबला मारुति सुजुकी सेलेरियो, हुंडई सैंट्रो, मारुति सुजुकी वैगन आर, डैटसन गो और इसी तरह की अन्य पांच-सीटर हैचबैक से है।

लिमिटेड एडिशन के साथ टाटा टियागो के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 6,000 आरपीएम पर 86 पीएस की अधिकतम पावर और 3,300 आरपीएम पर 113 एनएम के पीक टॉर्क का उत्पादन करता है, जो कि फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है।