2021 Tata Safari का टीजर हुआ जारी, 26 जनवरी 2021 को होगी लॉन्च

2021 Tata Safari Teaser Image

नई टाटा सफारी 26 जनवरी 2021 को भारत में लॉन्च होगी, और 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगी

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में घोषणा की है कि टाटा हैरियर (टाटा ग्रेविटास) के तीन-पंक्ति एडिशन को टाटा सफारी (2021 Tata Safari) का नाम दिया जाएगा। इस कार के साथ कंपनी अपने लोकप्रिय सफारी ब्रांड की वापसी करने जा रही है, जो कि सफारी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। इस कार को भारत में 26 जनवरी 2021 को लॉन्च किया जाएगा।

हाल ही में टाटा मोटर्स ने नई सफारी का टीजर इमेज जारी किया है, जिसमें इसका शानदार फ्रंट डिज़ाइन नजर आया है और इसमें क्रोम प्लेटेड थ्री-एरो ग्रिल है। ग्रिल के मध्य में टाटा का लोगो लगा हुआ है जो कि ग्रेविटास के साथ देखे गए एलिमेंट से एकदम अलग है।

एसयूवी के फ्रंट ग्रिल में हैरियर के समान डिज़ाइन था, जिसमें कोई क्रोम एलिमेंट नहीं है। यह नई एसयूवी काफी शानदार दिखती है और वाहन की प्रीमियम-नेस को दर्शाता है। एसयूवी में पिछले साल नेक्सन के साथ इस्तेमाल किए जा रहे ट्राई-एरो डिज़ाइन को देखना भी दिलचस्प है, जबकि टियागो और टिगोर में अभी भी फ्रंट ग्रिल में ट्राई-एरो तत्व मौजूद हैं।

2021 Tata Safari Teaser Image

कार का बाकी फेस हैरियर की तरह दिखता है, जबकि मुख्य रूप से विभाजित हेडलैम्प्स में ऊपरी हिस्से पर एलईडी डीआरएलएस है और मुख्य हेडलैम्प यूनिट को बम्पर पर रखा गया है। फ्रंट ग्रिल और एयर डैम के निचले हिस्से को ब्लैक-आउट किया गया है, और कार को सबसे नीचे एक फॉक्स स्किड प्लेट भी मिलेगी।

पावर की बात करें तो टाटा सफारी को हैरियर में ड्यूटी कर रहा है फिएट सोर्स 2.0-लीटर, इनलाइन -4, टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा। यह मोटर 170 पीएस की अधिकतम पावर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है  और ट्रांसमिशन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स उपलब्ध है।

2021 Tata Safari Teaser Image

कीमत की बात की जाए तो 2021 टाटा सफारी की कीमत हैरियर के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होगी। वर्तमान में यह 13.84 लाख से रुपए से लेकर 20.3 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक है। भारत में लॉन्च होने के बाद टाटा सफारी का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) और आगामी नई जेनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी500 (new-gen Mahindra XUV500) से होगा।