2021 टाटा सफारी का उत्पादन केवल 5 महीनों में 10,000 यूनिट के पार

tata-safari-10000-production.jpg

टाटा मोटर्स ने आज अपने पुणे प्लांट से केवल पाँच महीनों में 2021 टाटा सफारी के 10,000 यूनिट का उत्पादन करने की उपलब्धि हासिल की है

भारत के अग्रणी ऑटोमोटिव ब्रांड टाटा मोटर्स ने फरवरी 2021 में अपनी प्रमुख एसयूवी 2021 टाटा सफारी को देश में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसकी 10,000 यूनिट के उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है। टाटा मोटर्स का कहना है कि ब्रांड ने आज पुणे स्थित अपने विनिर्माण प्लांट में नई टाटा सफारी की 10,000वें यूनिट का उत्पादन किया है।

इसके पहले टाटा ने फरवरी 2021 में सफारी की केवल 100 यूनिट का उत्पादन किया था, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के बाद भी अगले चार महीनों से भी कम समय में नई सफारी के 9,900 यूनिट का उत्पादन किया गया, जो कि कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और यह भी दर्शाता है कि देश में इस कार की लोकप्रियता में दिनों-दिन इजाफा हो रहा है।

टाटा मोटर्स का दावा है कि टाटा सफारी देश में अपने गतिशील डिजाइन, आरामदायक तीसरी पंक्ति की सीट, प्रीमियम इंटीरियर, दमदार ड्राइविंग एक्सपीरिएंस और सुरक्षा सुविधाओं के लिए सराही जा रही है और वर्तमान में नई सफारी का 6/7-सीटर एसयूवी सेगमेंट में 25.2% की बाजार हिस्सेदारी है। इसके अलावा यह सफारी और हैरियर के साथ वर्तमान में हाई एसयूवी सेगमेंट (Q1 FY22 तक) में 41.2 प्रतिशत तक की कमान संभालती है।

इस अवसर पर टाटा मोटर्स के पैसेंजर वाहन बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट शैलेश चन्द्रा ने कहा कि हम चार महीने की अवधि में नई सफारी के लिए इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर तक पहुँचकर रोमांचित हैं और हमने यह उपलब्धि देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के बीच प्राप्त की है। सफारी के 10000वें यूनिट का उत्पादन करना हमारी टीम की मेहनत का भी परिणाम है और हम इसके लिए अपने खरीददारों को भी धन्यवाद देते हैं।

बता दें कि सफारी अपने नए अवतार में टाटा मोटर्स की इंपैक्ट 2.0 डिजाइन भाषा का पालन करती है और यह मूलतः लैंड रोवर के प्रसिद्ध डी 8 प्लेटफॉर्म से प्राप्त आर्टिटेक्चर पर आधारित है। वास्तव में सफारी कंपनी की प्रमुख एसयूवी टाटा हैरियर का तीन पंक्ति वाला एडिशन है, जो भारतीय खरीददारों के बीच पहले ही सराही गई है। सफारी को फीचर्स के रूप में 8.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरैमिक सनरूफ, 6-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट सीटों के लिए लम्बर सपोर्ट, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि मिलते हैं।
टाटा सफारी 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन से संचालित है और यह इंजन 170 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जो कि छह-स्पीड मैनुअल और सिक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है और केवल फ्रंट व्हील्स को पावर भेजता है। हालांकि एसयूवी के साथ AWD विकल्प की पेशकश नहीं की जाती है।

टाटा सफारी की कीमत और वेरिएंट की बात करें तो यह अपने मैन्युअल वर्जन में एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सटी प्लस, एक्सजेड, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस एडवेंचर के साथ 7 वेरिएंट में उपलब्ध है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट एक्सएम, एक्सजेड, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस एडवेंचर शामिल है। वर्तमान में टाटा सफारी की कीमत 14.99 लाख रूपए से लेकर 21.81 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रुपए तक जाती है।