भारत में 2021 सुजुकी हायाबुसा की बुकिंग कल से फिर होगी शुरू

Suzuki Hayabusa

2021 सुजुकी हायाबुसा को 1,340 सीसी इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो कि 187 बीएचपी की पावर और 150 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया भारत में कल से हायाबुसा के दूसरे स्लॉट की बुकिंग को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है। पहले स्लॉट की तरह इस बार भी इस मोटरसाइकिल की लिमिटेड यूनिट ही उपलब्ध होगी। कंपनी के मुताबिक हायाबुसा की ऑनलाइन बुकिंग कल शाम 4 बजे से 1 लाख रुपये की टोकन राशि के साथ शुरू होगी।

सुजुकी ने इस साल अप्रैल में 2021 हायाबुसा को भारत में लॉन्च किया था और इसकी लोकप्रियता के कारण इस स्पोर्ट टूरर की 101 यूनिट का पहला बैच एक सप्ताह के भीतर ही बिक गया था। यह मोटरसाइकिल मई के अंत तक डीलरशिप पर पहुंचने लगी थी और इसकी डिलीवरी शुरू हो गयी थी। दूसरी ओर जहाँ तक ​​दूसरे स्लॉट की डिलीवरी का सवाल है, तो हम उम्मीद करते हैं कि यह कुछ हफ़्ते के भीतर शुरू हो जाएगी।

भारत में 2021 सुजुकी हायाबुसा की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 16.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो कि अपने आउटगोइंग मॉडल की तुलना में लगभग 2.65 लाख रुपए ज्यादा है। कंपनी ने डिजाइन, फीचर्स और हार्डवेयर को कई अपडेट देते हुए कीमतों की इस बढ़ोतरी को सही ठहराया है।

2021 suzuki Hayabusa 3

कंपनी की ओर से अपडेटेड मोटरसाइकिल में ज्यादा एयरोडाइनेमिक डिज़ाइन के साथ 6-एक्सिस आइएमयू, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी-लिफ्ट कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, फुल-एलईडी लाइटिंग, एटीएफटी स्क्रीन के साथ-साथ और भी कई इलेक्ट्रॉनिक इक्वीपमेंट जोड़े हैं और यह पहले से ज्यादा आकर्षक लगती है।

अपडेटेड हायाबुसा में आउटगोइंग मॉडल के 1,340 सीसी इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन को आगे बढ़ाया गया है। हालांकि नए उत्सर्जन मानदंडों को ध्यान में रखते हुए इस इंजन को बीएस6 में अपडेट किया गया है, जिसके साथ पावर आउटपुट में थोड़ी कमी आई है। हायाबुसा को मिला यह इंजन 9,700 आरपीएम पर 187 बीएचपी की पावर और 7,000 आरपीएम पर 150 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इस बाइक का वजन पहले की तुलना में 2 किलो काम है, जो कि अब 264 किलो है।

2021-suzuki-Hayabusa-6

इसे लेकर सुजुकी का कहना है कि इससे बाइक के परफार्मेंस में सुधार हुआ है। इसके अलावा बाइक के सस्पेंशन, टॉप-स्पेक ब्रेम्बो ब्रेक और ग्रिपियर ब्रिजस्टोन बैटलैक्स हाइपरस्पोर्ट एस 22 टायर के साथ कई सायकल पार्ट में भी सुधार हुआ है, जबकि खरीददारों के लिए यह व्हाइट, सिल्वर और ब्लैक के साथ तीन रंग विकल्प में उपलब्ध है। चूंकि 2021 कावासाकी निंजा ZX-14R बाइक अभी तक भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है, इसलिए हायाबुसा का यहाँ कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंदी नहीं है।