भारत में 2021 Skoda Superb हुई लॉन्च, कीमत 31.99 लाख रूपए से शुरू

2021 Skoda Superb

अपडेटेड 2021 स्कोडा सुपर्ब को नए इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स मिलते हैं, जबकि पावरट्रेन पहले की तरह है

स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने आज घरेलू बाजार में अपनी शानदार फ्लैगशिप सेडान स्कोडा सुपर्ब (2021 Skoda Superb) के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत स्पोर्टलाइन ट्रिम के लिए 31.99 लाख और लॉरिन एंड क्लेमेंट ट्रिम के लिए 34.99 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तय की गई है। इसके पहले कंपनी ने मई 2020 में बिक्री पर उपलब्ध होने से पहले 2020 ऑटो एक्सपो में फेसलिफ्टेड सुपर्ब को पेश किया था।

2021 स्कोडा सुपर्ब के स्पोर्टलाइन ट्रिम में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी टर्न सिग्नल, कॉर्नरिंग/होम फंक्शन आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं और मूल्य सीमा में वृद्धि को सही ठहराने के लिए 2021 के लिए नए उपकरण प्राप्त किए हैं। बता दें कि सुपर्ब को भारत में पहली बार 2004 में लॉन्च किया गया था और यह पिछले कुछ वर्षों में एक लोकप्रिय प्रीमियम सेडान है।

लॉन्च पर बोलते हुए स्कोडा इंडिया के ब्रांड निदेशक Zac Hollis ने कहा कि शानदार डिजाइन, इंटीरियर, ज्यादा स्पेस और व्पापक उपस्थिति के सम्मोहक संयोजन के साथ स्कोडा सेडान भारतीय लोगों के बीच पसंदीदा रहा है। फ्रेश की गई स्कोडा SUPERB को कुछ मॉडर्न सुविधाएं भी दी गई है, जो कि इसकी अपील को और बढ़ाता है। एक्सटेरियर में एक स्पोर्टी रेडिएटर ग्रिल के साथ हेडलैम्प की एक जोड़ी शामिल है और नए हेडलैम्प सिस्टम है।

2021 Skoda Superb

कार को मिले विभिन्न मोड (सिटी, इंटरसिटी, मोटरवे और रैन) स्पीड, लाइट और मौसम में किसी भी परिवर्तन का जवाब देने में सक्षम बनाती है। कार में डायनामिक हेडलैंप झुकाव नियंत्रण के अलावा हेडलैम्प स्विवलिंग और कॉर्नरिंग फंक्शन दिए गए हैं। एलईडी फॉग लाइट में वाहन के सामने के क्षेत्र को रोशन करने के लिए चार डायोड हैं और केबिन में एक नया 20.32 सेमी का फ्लोटिंग कैपेसिटिव टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिसमें ग्लास डिजाइन और अपडेटेड यूजर इंटरफेस की विशेषता है।

इंटीरियर की अन्य खूबियों में नई-जेनरेशन का इंफोटेनमेंट सिस्टम में मिररलिंक के साथ इन-बिल्ट नेविगेशन, स्मार्टलिंक तकनीक के साथ-साथ वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी भी है, साथ में वॉइस कमांड कंट्रोल, नए सी यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ जीएसएम टेलीफोनी और ऑडियो स्ट्रीमिंग का विकल्प मिल रहा है।

2021 Skoda Superb

लॉरिन एंड क्लेमेंट ट्रिम में अपमार्केट केबिन पियानो ब्लैक डेकोर के साथ आता है, जबकि क्रोम हाइलाइट, दो-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील पैडल शिफ्ट इसकी प्रमुख विषेषता है। स्पोर्टलाइन वेरिएंट में तीन-स्पोक वाले फ्लैट-बॉटम मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट के साथ ब्लैक अलकेन्टारा स्पोर्ट्स सीट्स, स्टैंडर्ड के रूप में वर्चुअल कॉकपिट, हैंड्स-फ्री पार्क असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा आदि भी उपलब्ध है।

कार के मैकेनिकल डिपार्टमेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है 2021 स्कोडा सुपर्ब उसी 2.0-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 188 बीएचपी की अधिकतम पावर और 320 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। पावरट्रेन को केवल सात-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है।