भारत में 2021 Skoda Rapid Rider हुई लॉन्च, कीमत 7.79 लाख रूपए

2021 Skoda Rapid Rider

2021 स्कोडा रैपिड राइडर सबसे सस्ती सी-सेगमेंट सेडान है और इसे पावर देने के लिए 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है, जो कि 110 एचपी और 175 एनएम का उत्पादन करती है

स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने अपनी प्रमुख सेडान स्कोडा रैपिड के बेस राइडर वैरिएंट (2021 Skoda Rapid Rider) को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 7.79 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तय की गई है। पिछले साल के मध्य तक, चेक रिपब्लिक ऑटोमेकर ने रैपिड राइडर को पेश किया था और ग्राहकों के बीच अच्छे स्वागत के बाद भी स्टॉक खत्म होने के कारण इसकी बुकिंग को बंद कर दिया था।

ऐसा नहीं है कि कंपनी ने इस कार को पहली बार पेश किया है, इसके पहले भी इस Rider वैरिएंट को लॉन्च किया गया था। लेकिन हाल ही में कंपनी ने इसे अपने आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया था। अब तक यह कार केवल पांच वैरिएंट्स में ही उपलब्ध थी, जिसमें Rider Plus, Ambition, Onyx, Style और Monte Carlo शामिल है।

पिछले Rider वैरिएंट के मुकाबले इसकी कीमत तकरीबन 30,000 रुपये ज्यादा है, बावजूद इसके यह C-सेग्मेंट की सबसे किफायती कार है। कंपनी ने इस नए वैरिएंट को लॉन्च करने के साथ ही अन्य वैरिएंट्स की कीमत में भी इजाफा किया है। इसके Rider Plus वैरिएंट की कीमत में तकरीबन 20,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है, जहां मैनुअल वैरिएंट की कीमत 8.19 लाख रुपये और ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 9.69 लाख रुपये हो गई है।

दूसरी ओर Ambition और Onyx ट्रिम की कीमत में भी 20,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। स्कोडा इस साल के मध्य तक विज़न इन कॉन्सेप्ट पर आधारित अपनी साइज की एसयूवी स्कोडा कुशाक को लॉन्च करेगी, जबकि कंपनी की  रैपिड की जगह लेने वाली कार पर भी काम कर रही है।

इस कार के इंजन की बात करें तो स्कोडा रैपिड 1.0 टीएसआई में 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 5,000 से 5,250 आरपीएम के बीच 108 बीएचपी की पॉवर और 1,750 से 4,000 आरपीएम के बीच 175 एनएम का टार्क जेनरेट करता है, जो कि पहले की तरह सिक्स-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है।

फीचर्स के रूप में कार को रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, रियर डिफॉगर, चारों ओर एडजेस्टेबल हेडरेस्ट, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल रियर व्यू मिरर, झुकाव और दूरबीन स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लूटूथ, औक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ एक 2-डीआईएन ऑडियो, सेंटर आर्मरेस्ट, व्हील कवर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेक, रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलता है।