टेस्टिंग के दौरान दिखी 2021 Skoda Octavia, अगले साल होगी लॉन्च

2021 skoda octavia-5

स्कोडा ऑक्टाविया को कई विज़ुअल और इंटीरियर अपग्रेड मिलेंगे और संभावना है कि इसमें दो इंजन ऑप्शन 2.0-लीटर और 1.5-लीटर पेट्रोल का इस्तेमाल किया जायेगा

नई जेनरेशन ऑक्टाविया (2021 Skoda Octavia) को भारत में सितंबर 2020 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस को देखते हुए इसे स्थगति कर दिया गया और अब यह मॉडल साल 2021 की शुरूआत में भारत में लॉन्च की जाएगी। इस नई पीढ़ी के साथ ऑक्टाविया अपने चौथे जेनरेशन में प्रवेश करेगी और यह 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल विकल्प के साथ होगा, जिसमें कोई मैनुअल विकल्प नहीं मिलेगा।

स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक ज़ैक हॉलिस ने पुष्टि की है कि स्कोडा सेडान को 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में यह कार पुणे के बाहरी इलाके में टेस्टिंग के दौरान देखी गई है और ये यूरो-स्पेक मॉडल जैसा दिखता है। इस कार का डिजाइन बेहतर होगा, जिसके लिए कार निर्माता को जाना जाता है।

तस्वीर को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि इसमें कुछ नये डिज़ाइन अपडेट होंगे। कार में ट्रेडमार्क बटरफ्लाई ग्रिल अब कम और चौड़ी है, जो सिंगल-पीस एलईडी हेडलैम्प द्वारा फ्लैंक की गई है। प्रोफ़ाइल में, कार की रूफ को थोड़ा और ढलान मिलता है जो कूप जैसी प्रतीत होती है।

2021 skoda octavia

इन तस्वीरों में कार में मोनोटोन अलॉय देख सकते हैं, हालांकि हम हाई-स्पेक वेरिएंट में ड्यूल टोन मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। रियर में स्लीकर सेट दिया गया है, जबकि एलईडी टेल लाइट्स की तुलना तीसरे जनरेशन के मॉडल से की जा सकती है।

कार के फीचर्स की बात करें को इसे कनेक्टेड कार टेक, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और ड्योल जोन क्लाईमेट कंट्रोल के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकते हैं, जबकि सुरक्षा सुविधाओं में कई एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और ईएससी भी पैकेज का हिस्सा हो सकते हैं।

2021 skoda octavia-4

पावर देने के लिए कार में हुड के तहत 190PS का पावर वाला 2.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन मिलेगा। भारत में कार के साथ बीएस6 नार्म्स लागू होने के बाद डीजल इंजन लाने की कोई योजना नहीं है। कार को DSG ड्यूल क्लच AT मिलने की  उम्मीद है। भविष्य में इस को किफायती बनाने के लिए 1.5-लीटर TSI पेट्रोल यूनिट के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी पेश किया जा सकता है।

हालांकि अभी कार के इंटीरियर लेआउट की पुष्टि होना बाकी है, हालांकि यह अनुमान है कि यह यूरो-स्पेक मॉडल के समान ही होगा। मौजूदा जेनरेशन की कीमत 17.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी और इसका मुकाबला हुंडई एलांट्रा (Hyundai Elantra) और होंडा सिविक (Honda Civic) जैसी कारों से हैं। लॉन्च के समय कार की किफायती कीमत को ध्यान में रखा जाएगा।