2021 रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 और GT650 हुई लॉन्च, कीमत 3.17 लाख से शुरू

2021-interceptor-gt-650-1-4.jpeg

2021 रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को नए कलर ऑप्शन विकल्प मिल रहे हैं, लेकिन इनके पावरट्रेन पहले की तरह हैं

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने आखिरकार आज भारतीय बाजार में अपनी दो प्रमुख मोटरसाइकिल MY2021 रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 (2021 Royal Enfield Interceptor 650) और कॉन्टिनेंटल GT650 (2021 Royal Enfield Continental GT650) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 3.17 लाख रूपए से लेकर 3.58 लाख रूपए (on-Road) तक तय की गई है।

दोनों मोटरसाइकिलों के अपडेट में नए पेंट विकल्प शामिल हैं, जहाँ इंटरसेप्टर 650 में दो नए सिंगल-टोन पेंट विकल्प कैन्यन रेड और वेंचुरा ब्लू और दो नए डुअल-टोन पेंट विकल्प डाउनटाउन ड्रैग और सनसेट स्ट्रिप मिलते हैं। इसके अलावा बाइक के साथ ऑरेंज क्रश और बेकर एक्सप्रेस कलर विकल्पों को पिछले मॉडल से आगे बढ़ाया गया है।

कंपनी ने ग्लिटर एंड डस्ट (क्रोम) विकल्प को थोड़ा अपडेट किया है और ‘मार्क टू’ नाम से फिर से नामांकित किया गया है। कंपनी ने मार्क थ्री, रेविशिंग रेड और सिल्वर स्पेक्टर कलर को 2021 इंटरसेप्टर 650 पर बंद कर दिया हैं, जबकि कॉन्टिनेंटल GT650 को अब एक नया सिंगल-टोन कलर ऑप्शन मिलता है, जिसमें ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन शामिल है, जबकि दो नए ड्यूल-टोन विकल्प में Dux डिलक्स और वेंचुरा स्टॉर्म मिलते हैं।

2021-interceptor-gt-650-2-2.jpeg

Colours (On-Road Price) 2021 Interceptor 650 2021 GT 650
Single Tone Rs. 3.17 Lakh Rs. 3.34 Lakh
Dual Tone Rs. 3.25 Lakh Rs. 3.43 Lakh
Chrome Rs. 3.40 Lakh Rs. 3.58 Lakh

कंपनी ने यहाँ रॉकर रेड कलर को फिर से पेश किया है और मिस्टर क्लीन (क्रोम) विकल्प को अपडेट किया है, जबकि अन्य सभी पेंट विकल्प बंद कर दिए गए हैं। इंटरसेप्टर 650 में अब सिंगल-टोन कलर ऑप्शन में ब्लैक-आउट रिम और मडगार्ड मिलते हैं, जो पहले ऑरेंज क्रश के साथ ड्यूल-टोन कलर तक सीमित था।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन पर अलॉय व्हील और ट्रिपर नेविगेशन की पेशकश नहीं की जाती है, हालांकि, निर्माता बहुत जल्द आधिकारिक एक्सेसरीज के रूप में पेश कर सकती है। इंटरसेप्टर 650 और GT 650 के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह पहले की तरह 648cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन मोटर द्वारा संचालित है, जो 47.65 पीएस की पीक पावर और 52 एनएम का अधिकतम टॉर्क विकसित करती है।

2021-interceptor-gt-650-1-2.jpeg

इस इंजन के ट्रांसमिशन को 6-स्पीड सिक्वेंशनल गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल किया जाता है और स्लिपर क्लच को स्टैंडर्ड के रूप में पेश किया जाता है। इसके अलावा कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में अन्य मोटरसाइकिलों की एक सीरीज शुरू करने की योजना बना रही है, जिसमें नई जेनरेशन क्लासिक 350 और एक नई 650cc क्रूजर शामिल हैं, दोनों के इस साल लॉन्च होने की उम्मीद है।