2021 रॉयल एनफील्ड Himalayan सिल्वर कलर के साथ लॉन्च से पहले आई नज़र

2021-Royal-Enfield-Himalyan-4.jpg

2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन को नए कलर ऑप्शन के अलावा ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम के साथ कुछ उल्लेखनीय डिजाइन अपग्रेड भी मिलेंगे

भारतीय बाजार के लिए कई नई मोटरसाइकिलों के अलावा रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) को अपडेट करने पर कार्य कर रही है। यह दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी अपनी इस मोटरसाइकिल को कुछ नए अपडेट के साथ पेश करने वाली है, जिसके तहत इसके डिजाइन में कुछ बदलाव होंगे, जबकि इसे कुछ नए फीचर्स भी मिलेंगे।

हाल ही में इस नई मोटरसाइकिल को एक डीलरशिप वर्कशॉप में देखा गया है, जहाँ इसके नए सिल्वर पेंट स्कीम की जानकारी मिली है। मोटरसाइकिल में किए गए बदलावों की बात करें तो इसमें सबसे बड़ा नया इक्वीपमेंट ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम है। यह ट्रिपर नेविगेशन मूल रूप से टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम है, जो कि ब्लूटूथ के इस्तेमाल से फोन को पेयर होकर Royal Enfield ऐप के साथ काम करता है।

यह सुविधा पहली बार हाल ही में पेश की गई मीटिओर 350 पर देखी गई थी, और भविष्य में अन्य रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों में भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा बाइक के डिज़ाइन में थोड़ा बदलाव किया गया है, वर्तमान मॉडल पर फ़्रेम लम्बे सवारी के घुटनों के संपर्क में आता है, लेकिन यहाँ रॉयल एनफील्ड एक छोटी यूनिट का उपयोग करके इसे सुधारने का कार्य किया है।

2021 Royal Enfield Himalyan-5

इसके अलावा 2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन को लम्बे और टिंटेड Visor, ब्लैक सर्कुलर हेडलाइट केज और साथ ही एग्जॉस्ट पर भी ब्लैक हीट शिल्ड मिलेगी। तस्वीर यह भी सुझाव देते हैं कि पीछे वाला कैरियर मौजूदा मॉडल की तुलना में बेहतर होगा। वहीं इस नए कलर को मिराज सिल्वर कहा जाएगा, वहीं दो अन्य नई पेंट स्कीम यानि ग्रेनाइट ब्लैक और पाइन ग्रीन के साथ भी पेश किया जाएगा।

हिमालयन को अभी तक ग्रेनाइट ब्लैक, स्नो व्हाइट, स्लेटी ग्रे, ग्रेवल ग्रे, रॉक रेड के साथ-साथ लेक ब्लू पेंट स्कीम मिलती है। अपडेट के साथ इस एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल के पॉवरट्रेन में कंपनी की ओर से कोई बदलाव नहीं किया गया है।

2021 Royal Enfield Himalyan-7

2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन पहले की तरह 411 सीसी वाले एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन से पावर लेना जारी रखेगी, जो कि 6500 आरपीएम पर 24.3 पीएस की अधिकतम पावर और 4000-4500 आरपीएम पर 32 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।