2021 Royal Enfield Himalayan की कीमत, एक्सेसरीज डिटेल्स हुई लीक; जल्द होगी लॉन्च

2021 Royal Enfield Himalayan

2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन आने वाले दिनों में बिक्री पर जाएगी और इसे नई पेंट स्कीम और अन्य सूक्ष्म अपडेट के साथ पेश किया जाएगा

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अभी तक घरेलू बाजार में अपनी अपडेट टूरर मोटरसाइकिल के रॉयल एनफील्ड हिमालयन (2021 Royal Enfield Himalayan) की आधिकारिक लॉन्च की घोषणा नहीं की है, लेकिन हाल ही में इसका एक नया वीडियो हमें यूट्यूब चैनल के माध्यम से मिला है, जिससे बाइक के बारे में कई जानकारी मिलती है।

बता दें कि इसके पहले भी बाइक की कुछ जानकारी लीक हुई थी, जिसमें इसके कलर ऑप्शन लीक हुई थे। वर्तमान में इस दोहरे उद्देश्य वाली एडवेंचर टूरर की कीमत लगभग 1.92 से लेकर 1.96 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है, जबकि अपडेटेड मॉडल की कीमतों में 8,000 रूपए से लेकर 10,000 रुपए तक की वृद्धि हो सकती है।

हालांकि वेबसाइट पर कीमत 2,51,565 (एक्स-शोरूम) रूपए इंगित करती है, जो कि इस बात का सुझाव देते हैं कि इस कीमत के साथ मोटरसाइकिल की एक्सेसरीज भी शामिल हो सकती है। कंपनी इसके लेक ब्लू, ग्रेवल ग्रे और रॉक रेड कलर स्कीमों को बरकरार रखेगी, जबकि नए मॉडल के साथ तीन नए पेंट विकल्पों मिराज सिल्वर, ग्रेनाइट ब्लैक और पाइन ग्रीन पेश किए जाएंगे।

2021 Royal Enfield Himalayan

मोटरसाइकिल के साथ ब्राउन कलर के राइडर और पिलियन सीट को भी पेश किया जाएगा। आगामी हिमालयन को एक लंबा विंडस्क्रीन सेटअप मिला है, जो लंबी और ट्रेल राइड के दौरान मदद करता है। सीटों को नए फोमिंग सामग्री के इस्तेमाल के साथ बेहतर रूप से कुशन किया गया है और बेहतर उपयोग के लिए रियर रैक को सीधा किया गया है। अपडेट हिमालयन को हाल ही में मीटिओर 350 के साथ शुरू किया गया ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी मिलेगा, जो कि ब्लूटूथ इनेबल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी Google मैप्स के माध्यम से संचालित होती है और नेविगेशन को दिखाती है।

हालांकि मैकेनिकल डिपार्टमेंट में 2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और यह 411 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड SOHC चार-स्ट्रोक इंजन से पावर लेना जारी रखेगा और पांच-स्पीड ट्रांसमिशन को भी आगे बढ़ाया जाएगा। यह यूनिट 24.83 पीएस की पावर और 32 Nm के टॉर्क का उत्पादन करती है।

2021 Royal Enfield Himalayan

मोटरसाकिल के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और यह 21-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर व्हील से लैस होगी। इसके साथ  डुअल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल ABS सिस्टम, 15-लीटर का फ्यूल टैंक, राउंड शेप हेडलैम्प आदि भी पैकेज का हिस्सा होगा। भारत में इस मोटरसाइकिल को आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा।