2021 Royal Enfield Himalayan ट्रिपर नेविगेशन के साथ आई नज़र

GaadiWaadi.com

मीटिओर 350 पहली रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल है जिसे टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन से लैस किया गया था और अब निर्माता अपने अन्य मोटरसाइकिलों के साथ भी इसका पालन करेगी

रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) भारतीय बाजार में सबसे सस्ती एडवेंचर-टूरर मोटरसाइकिलों में से एक है और इसे ऑफ-रोडिंग मोटरसाइकिल सेगमेंट में सबसे सस्ता विकल्प भी माना जाता है। 2020 की शुरुआत में इस बाइक के इंजन को बीएस6 मानकों में अपग्रेड किया गया था और साथ ही इसे कुछ नए पेंट स्कीम और सुविधाएं भी प्राप्त हुई थी।

हालांकि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल अब बड़े अपडेट के लिए तैयार है और तेजी से ट्रेंड कर रहे कनेक्टेड फीचर्स से लैस हो सकती है। अब तक हिमालयन को ऐसी तकनीक नहीं मिली थी। इसलिए अपग्रेड के साथ बाइक को यह सुविधा मिल सकती है।

दरअसल हाल ही में 2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन को टेस्टिंग के दौरान देखा गय़ा है, जो ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम से लैस थी। इसके पहले कंपनी की लाइनअप में हाल ही में लॉन्च की गई मीटिओर 350 (Meteor 350) को यह फीचर्स प्राप्त हुआ है, जो कंपनी के टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम का अपना एडिशन है।

GaadiWaadi.com

हमने पहले ही बताया है कि इस सुविधा को ऑटोमेकर अपने पोर्टफोलियो की अन्य बाइक्स में भी जोड़ने जा रही है। वर्तमान में हिमालयन के स्टैंडर्ड इक्वीपमेंट क्लस्टर के अलावा रेग्यूलर गॉज के दाईं ओर एक अतिरिक्त पॉड देखा जा सकता है, जिसकी ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम होने की सबसे अधिक संभावना है।

यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि टेस्टिंग प्रोपोटाइप लेक ब्लू पेंट स्कीम के साथ देखा गया है, जो कि बीएस6 अपग्रेड के साथ पेश किया गया है। हालाँकि कुछ अटकलें यह भी बताती है कि हिमालयन के लिए नई पेंट स्कीम भी लाई जा सकती हैं। वर्तमान में यह ग्रेनाइट ब्लैक, स्नो व्हाइट, स्लेटी ग्रे, ग्रेवल ग्रे, रॉक रेड के साथ-साथ लेक ब्लू के साथ 6 कलर विकल्प के साथ पेश की जाती है।

पावर देने के लिए मोटरसाइकिल के साथ 411 सीसी वाला 4-स्ट्रोक एसओएचसी एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल-सिलेंडर इंजन (24.3 एचपी / 32 एनएम) जारी रहेगा, लेकिन अपडेट के साथ इसकी कीमत में वृद्धि हो सकती है। वर्तमान में रॉयल एनफील्ड हिमालयन की शुरूआती कीमत 1.91 लाख रुपए है, जो कि 1.96 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।