2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की एक्सेसरीज और उसकी कीमत का हुआ खुलासा

2021 Royal Enfield Classic 350

2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड ओएचसी इंजन से संचालित है, जो कि 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में भारत में नई जेनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को लॉन्च किया है, जो कि रेडडिच सीरीज़, हैल्सियन सीरीज़, सिग्नल सीरीज़, डार्क सीरीज़ और क्रोम सीरीज़ के साथ पांच वेरिएंट में उपलब्ध है। नई क्लासिक 350 की शुरूआती कीमत रेडडिच वेरिएंट के लिए 1.84 लाख रूपए है, जबकि यह हल्कन वेरिएंट के लिए 1,93,123 रूपए, सिग्नल वेरिएंट के लिए 2,04,367 डार्क वेरिएंट के लिए 2,11,4657और क्रोम वेरिएंट के लिए 2,15,118 रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, चेन्नई) रूपए तक जाती है।

खरीददारों के लिए यह नई मोटरसाइकिल कुल मिलाकर 11 कलर विकल्प में पेश की गई है और यह पहले की तरह खरीददारों के लिए सिंगल सीट और जबल सीट वेरिएंट में उपलब्ध है। नई जेनरेशन क्लासिक 350 के साथ इसके चिर परिचित रेट्रो डिजाइन को बरकरार रखा गया है, लेकिन अब इसे एक नया इंजन, पिछले साल पेश की गई मीटिओर 350 वाला नया J प्लेटफार्म और कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं।

अब रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक के अधिकारिक एक्ससेरीज और उनकी कीमतों का भी खुलासा कर दिया है, जिसमें इंजन गार्ड, पैसेंजर सीट, राइडर सीट, वाइजर, स्प्रिंग, सीट कवर, मिरर, फुटपेग आदि शामिल हैं। कंपनी ने ब्लैक एयरफ्लाई ईवो इंजन गार्ड की कीमत 3,550 रुपए रखी है, जबकि सिल्वर एयरफ्लाई ईवो इंजन गार्ड की कीमत 3,950 रुपए रखी है। सिल्वर एयरफ्लाई इंजन गार्ड की कीमत 4,250 रुपए रखी गई है।इसी तरह ब्लैक एयरफ्लाई इंजन गार्ड की 3,950 रुपए और ब्लैक ट्रैपेज़ियम इंजन गार्ड की 2,950 रुपए है, जबकि इंजन गार्ड लाइनअप में सिल्वर ट्रैपेज़ियम इंजन गार्ड 3,150 रुपए में उपलब्ध है और सिल्वर ऑक्टागन इंजन गार्ड की कीमत 3,450 रुपए में रखी गई है। इसी तरह ब्लैक ऑक्टागन इंजन गार्ड 2,900 रुपए में और सिल्वर सम्पगार्ड 2,750 रुपए में उपलब्ध है। कंपनी ने दो अलग-अलग फुटपेग विकल्पभी पेश किए हैं, जिसमें सिल्वर डीलक्स फुटपेग की कीमत 2,500 रुपए और ब्लैक डीलक्स फुटपेग की कीमत 2,500 रुपए रखी गई है।

बाइक के लिए बार-एंड मिरर माउंट 550 रुपए में और ब्लैक कम्यूटर वाटरप्रूफ इनर बैग 1,150 रुपए, ब्लैक कम्यूटर पैनियर 1,950 रुपए, ब्लैक कम्यूटर पैनियर रेल 1,800 रुपए व ब्लैक लो राइड राइडर सीट 2,500 रुपए में उपलब्ध है। बाइक के लिए ब्लैक स्टाइल 2 अलॉय व्हील्स की कीमत 12,500 रुपये है जबकि ब्लैक स्टाइल 1 अलॉय व्हील्स की कीमत 12,500 रुपए है। ब्लैक टूरिंग पैसेंजर सीट की कीमत 2,950 रुपए और ब्राउन टूरिंग पैसेंजर सीट की कीमत 2,950 रुपए है। इसी तरह ब्लैक और ब्राउन टूरिंग राइडर सीट की कीमत 3,750 (प्रत्येक) है और ब्लैक रियर रैक की कीमत 2,750 रुपए रखा गया है।सिल्वर राइडर सीट स्प्रिंग 1,150 रुपए, सिल्वर एयरो वाइजर की कीमत 850 रुपए, ब्लैक एयरो वाइजर 850 रुपये, टूरिंग स्क्रीन 3,950 रुपये, ब्राउन पैसेंजर बैक रेस्ट 950 रुपये, ब्लैक पैसेंजर बैक रेस्ट 950 रुपये और ब्लैक पैसेंजर माउंट्स 1,600रूपए रखी गई गई है। कंपनी क्रोम कलर का 2021 क्लासिक 350 की कीमत 2.15 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए रखी है, जो कि बाइक का रेंज टाप वेरिएंट है।

यह बाइक केवल दो पेंट स्कीम के साथ स्टैंडर्ड के रूप में अलाय व्हील के साथ उपलब्ध है और ब्राउन प्लेटेड सीट कवर 1,000 रुपए, ब्लैक प्लेटेड सीट कवर 1,000 रुपए, ब्लैक बार-एंड मिरर्स 5,800 रुपए और ब्लैक टूरिंग मिरर्स 6,250 रुपए में उपलब्ध है। इस बाइक को पावर देने के 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड ओएचसी इंजन मिला है, जो कि 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन फाइव-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है।