2021 रेनो क्विड हुई अपडेट, मिले नए फीचर्स और डुअल टोन कलर

2021 Renault Kwid

2021 रेनो क्विड को अपडेट मिलने के साथ ही कंपनी ने क्विड के पूरी लाइनअप की कीमतों में भी करीब 4,000 रूपए तक की वृद्धि की है

भारतीय बाजार में रेनो इंडिया अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रही है और इस महत्वपूर्ण अवसर को और भी खास बनाने के लिए इस फ्रांसीसी कार निर्माता ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली क्विड हैचबैक को अपडेट किया है, जिसके तहत कार को कुछ फीचर और कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं। इसके पहले इस हैचबैक की शुरूआत 2015 में हुई थी और 2019 में इसके फेसलिफ्ट वर्जन को पेश किय़ा गया था।

अब कार निर्माता पूरे क्विड लाइनअप के साथ स्टैंडर्ड के रूप में ड्यूल एयरबैग की पेशकश कर रही है और साथ ही टॉप स्पेक क्लाइंबर एडिशन में ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट कलर में एक नया डुअल-टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम एक्सटीरियर दिया गया है। इसमें इलेक्ट्रिक ओआरवीएम और डे एंड नाइट आईआरवीएम के रूप में अतिरिक्त आराम भी मिलता हैं।

फ्रंट ड्राइवर साइड पायरोटेक और प्रीटेंशनर जैसी नई सुविधाओं के साथ यात्रियों की सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है। इसके साथ ही क्विड लाइनअप की कीमतों में भी करीब 4,000 रुपए तक की वृद्धि हुई है। नए अपडेट के बाद क्विड को चार ट्रिम्स आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी, और क्लाइंबर में पेश किया गया है, जिनकी कीमत 4.06 लाख रुपए से लेकर 5.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।2021 Renault Kwid क्विड को भारत में दो इंजन विकल्प के साथ बेचा जाता है, जिसमें पहला 0.8-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो कि 54 एचपी की पावर और 72 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो कि 68 एचपी की पावर और 91 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़े गए हैं।

वास्तव में रेनो को क्विड में किए गए अपडेट के साथ काफी उम्मीद है और कंपनी देश भर में इसके अलग-अलग वेरिएंट्स की खरीद पर 80,000 रुपए तक के छूट देने का भी एलान किया है। खरीददारों को 1.10 लाख रुपए तक का लॉयल्टी बोनस भी प्राप्त हो सकता है। इसके अलावा कंपनी ने महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में 1 से 10 सितंबर के बीच गणेश चतुर्थी त्योहार के मौके पर क्षेत्र के आधार पर भी छूट की घोषणा की है।

बता दें कि रेनो इंडिया ने हाल ही में अपने एसयूवी काइगर के एक नए टॉप-स्पेक आरएक्सटी (ओ) एडिशन को लॉन्च किया है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही ट्राइबर में भी कुछ अपडेट किए हैं, जो कि अगस्त 2021 से बुक किए गए सभी लाइनअप और संबंधित ट्रिम्स पर लागू होंगे। एमपीवी के टेलगेट पर एनर्जी बैजिंग को इस एमपीवी की पूरी लाइनअप से हटा दिया है, जबकि आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सटी ट्रिम्स में मौजूद बॉडी-कलर्ड ORVMs को ब्लैक-आउट यूनिट से बदला गया है।