भारत में 2021 MG ZS EV हुई लॉन्च, कीमत 20.99 लाख रूपए

MG ZS EV 2021-3

2021 एमजी जेडएस ईवी में अब सिंगल चार्ज पर 419 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया है और इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने आज घरेलू बाजार में अपनी अपडेटेड इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस ईवी (2021 MG ZS EV) के फेसलिफ्ट एडिशन को लॉन्च किय़ा है, जहाँ इसकी कीमत एक्साइट ट्रिम के लिए 20.99 लाख रुपये और एक्सक्लूसिव ट्रिम के लिए 24.18 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तय की गई है। इसके पहले कंपनी ने भारत में इस एसयूवी को साल 2020 की शुरूआत में लॉन्च किया था।

बता दें कि जेडएस ईवी भारत में इस ब्रिटिश निर्माता का दूसरा उत्पाद था और यह टाटा नेक्सन ईवी के बाद देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। साल 2020 में एमजी जेडएस ईवी की लगभग 3,160 यूनिट बुक की गईं थीं और यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में यह पाँच स्टार पाने वाली सबसे सुरक्षित कार में से भी एक है।

कंपनी भारत में अपनी इस एसयूवी को नए सिरे से पेश करके ईवी सेगमेंट में अपनी पहचान पुख्ता और मजबूत करना चाहती है, जिसके तहत इस कार को कई अपडेट भी प्राप्त हुए हैं। 2021 एमजी जेडएस ईवी की रेंज को बढ़ाने के साथ-साथ इसे कई कनेक्टिविटी टेक दिए गए हैं।

MG ZS EV 2021-4

जेडएस ईवी के एक्साइट वेरिएंट में चमकदार लोगो, फ्रंट और रियर में सीटबेल्ट रिमाइंडर और साथ ही इसमें 20.32 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ जोड़ा गया है, इसे छह एयरबैग भी मिलते हैं।

एक्सक्लूसिव ट्रिम में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ड्यूल pane पैनोरमिक सनरूफ, PM 2.5 फिल्टर, लैदर सीट, इलेक्ट्रो-फोल्डेबल विंग मिरर, हीटेड ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर, सिक्स-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट की सुविधा है। कार मे लगा नया आई-स्मार्ट सिस्टम सुविधाओं को सपोर्ट करता है।

2021 MG ZS EV

177 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ नई ZS EV अब देश भर के 31 शहरों में उपलब्ध है और पावर देने के लिए इसे 44.5 kWh बैटरी पैक के साथ सिंक्रोनस मोटर दिय़ा गया है, जो कि एक बार चार्ज होने पर 419 किमी की अनुमानित रेंज के साथ अपग्रेड किया गया है, जबकि इसके विपरीत आउटगोइंग मॉडल में यह रेंज 340 किमी की थी। यह मोटर 142 बीएचपी की अधिकतम पावर और 353 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

कार के अन्य हाइलाइट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट भी शामिल है, जबकि टायर का रेसियो अब 215/55 R17 हो गया है। एमजी मोटर्स इस साल भारत में जेडएस ईवी के पेट्रोल एडिशन को भी लॉन्च करेगी। बता दें कि पिछले महीने एमजी ने सात-सीटों वाली एमजी हेक्टर को भी भारत में लॉन्च किया था।