2021 MG Hector, Hector Plus CVT पेट्रोल हुई लॉन्च, कीमत 16.51 लाख से शुरू

2021 MG Hector

2021 एमजी हेक्टर पेट्रोल CVT लाइनअप को छह-स्पीड मैनुअल और  DCT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और यह स्मार्ट व शार्प ट्रिम्स में पेश किया गया है

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने 2019 में भारत में अपनी एसय़ूवी एमजी हेक्टर (MG Hector) के साथ अपनी शुरूआत की थी और यह कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल भी रहा। लिहाजा कंपनी ने इसके तीन पंक्ति वाले एडिशन हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) के साथ इसकी रेंज का विस्तार किया। इतना ही नहीं कंपनी ने साल 2021 की शुरूआत में हेक्टर के फेसलिफ्ट एडिशन को भी लॉन्च किया है।

इसी कड़ी में आज एक बार फिर से SAIC के स्वामित्व वाले इस ब्रांड ने इस एसयूवी (हेक्टर और हेक्टर प्लस दोनों) के स्मार्ट और शार्प वेरिएंट को CVT पेट्रोल के साथ बाजार में उतारा है, जिसकी कीमत रेग्यूलर 5-सीटर हेक्टर के स्मार्ट वैरिएंट के लिए 16.51 लाख रुपए तय की है, जबकि छह सीटर हेक्टर प्लस स्मार्ट के लिए 17.21 लाख रुपए तय की है।

इसी तरह शार्प वेरिएंट के लिए कीमत 18.09 लाख रूपए तय की है, जबकि शार्प हेक्टर प्लस ट्रिम्स (केरल को छोड़कर सभी शोरूम, एक्स-शोरूम इंडिया) के लिए 18.89 लाख रूपए तय की गई है। उपरोक्त एडिशन में ड्यूल-टोन कलर स्कीम का विकल्प चुनने पर खरीददारों को अतिरिक्त रुप से 20,000 रूपए खर्च करने पड़ेंगे।

2021 MG Hector CVT-2

भारत में यह एसयूवी हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और निसान किक्स के पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट के मुकाबले हैं और इसे एक ही 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिला है, जो कि 143 एचपी की पावर और 250 एनएम के पीक टॉर्क का उत्पादन करता है। 8-स्टेप सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ छह-स्पीड मैनुअल और डुअल-क्लच ऑटो भी उपलब्ध है जो कि पहले से ही पेट्रोल मोटर के साथ उपलब्ध हैं और इसे इको और स्पोर्ट मोड मिलते हैं।

एमजी का कहना है कि सीवीटी में डीसीटी की तुलना में बेहतर फ्यूल इकोनॉमी होगी। बता दें कि वर्तमान में हेक्टर की कीमत 12.90 लाख रूपए से लेकर 18.89 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक है और मौजूदा रेंज के विस्तार के साथ कंपनी को निश्चित रूप से हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर और निसान किक्स जैसे प्रतिद्वंदियों के मुकाबले मजबूती से आगे बढ़ने में मदद करेगी।

2021 MG Hector

पिछले महीने अपडेट की गई हेक्टर को फिर से डिज़ाइन किया गया फ्रंट ग्रिल, 18 इंच के बड़े अलॉय व्हील, नई स्कफ प्लेट आदि मिले हैं, जबकि इंटीरियर में दो-टोन काले और बेज रंग की थीम है और सुविधाओं की सूची में 31 हिंग्लिश कमांड, वायरलेस चार्जिंग सुविधा आदि जोड़े गए हैं। इसके अलावा कार को वेंटिलेटड सीटें और ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर के साथ एक अपग्रेड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिला है। हेक्टर को फिएट-सोर्सेड 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ भी बेचा जाता है जो कि 173 एचपी की पावर और 350 एनएम के टॉर्क का उत्पादन करता है।