2021 MG Hector Facelift लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुँची

MG Hector Facelift-9

2021 एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट को मामूली कॉस्मेटिक अपडेट और नई सुविधाएं मिलने जा रही हैं और इसे भारत में आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने पिछले साल घरेलू बाजार में अपनी 5 सीटर एसयूवी एमजी हेक्टर (MG Hector) को लॉन्च किया था। SAIC के स्वामित्व वाली ब्रिटिश निर्माता ने कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ प्रीमियम स्पेस में तत्काल प्रभाव डाला और यह भारत में सफल कार बनकर उभरी है।

हेक्टर के प्रमुख फीचर्स में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जिसमें कनेक्टिविटी आधारित फीचर्स, OTR अपडेट, AI- आधारित वॉयस रिकग्निशन और कई ऐप संचालित सुविधा वाले बिट्स शामिल हैं। ब्रांड ने जेडएस ईवी को भारत के लिए अपने दूसरे उत्पाद के रूप में पेश किया है, लेकिन यह हेक्टर की तरह ब्रांड के लिए ज्यादा बिक्री वाला मॉडल नहीं बन सका है।

इसके बाद कंपनी ने जुलाई 2020 में इस एसयूवी के तीन-पंक्ति वाले छह-सीटर वेरिएंट को भारत में एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) के रूप में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 13.49 लाख रूपए से लेकर 18.54 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तय की गई थी। कंपनी ने घोषणा की है कि कुछ हफ़्ते में इस कार के 7 सीटर एडिशन को भी पेश करेगी।

MG Hector Facelift-2

बता दें कि स्थानीय स्तर पर हेक्टर ब्रांड कंपनी के लिए महत्वपूर्ण रहा है और इस तरह यह अपने शुरुआती डेब्यू के बाद फिर से मिड-लाइफ फेसलिफ्ट प्राप्त कर रहा है। फेसलिफ्ट मॉडल (2021 MG Hector Facelift) अब भारत में डीलरशिप पर भी पहुंचने लगी है और इसे आने वाले सप्ताह में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि कंपनी हेक्टर के टॉप-एंड वेरिएंट का भी विस्तार कर रही है, जो कि 4×4 वेरिएंट हो सकता है। इसके अलावा कार लेवल 1 रडार-बेस्ड ऑटोनामस टेक्नोलाजी से भी लैस हो सकती है, जो कि ग्लॉस्टर के साथ पेश किया गया है। कंपनी यह कवायद लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए कर रही है।

MG Hector Facelift-6

फेसलिफ्ट में किए जा रहे बदलावों में नया फ्रंट ग्रिल इन्सर्ट, नए टू-टोन 18-इंच के अलॉय व्हील, ड्यूल-टोन बेज और ब्लैक केबिन, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, 10.4-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा कार के साथ नई कलर स्कीम को भी पेश किया जा सकता है।

पावर की बात करे तो फेसलिफ्ट मॉडल अपने रेग्यूलर मॉडल के इंजन से ही संचालित होगी, जिसमें 143 पीएस वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 170 पीएस वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन होगा। यह छह-स्पीड मैनुअल और पेट्रोल में डुअल क्लच ऑटो के साथ होगी जबकि डीजल मोटर केवल छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है।

वर्तमान में भारत में 5-सीटर एमजी हेक्टर की कीमत 12.84 लाख रूपए से लेकर 18.09 लाख (एक्स-शोरूम) है। देश में फेसलिफ्टेड एमजी हेक्टर (facelifted MG Hector) के लॉन्च के बाद इसका मुकाबला 2021 महिंद्रा एक्सयूवी500 (2021 Mahindra XUV500) और अन्य प्रीमियम एसयूवी से होगा।