भारत में 2021 MG Hector और Hector Plus 7-सीटर हुई लॉन्च, कीमत 12.89 लाख से शुरू

2021-MG-Hector-Facelift-7

एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट को विजुअल अपग्रेड के साथ कई नई सुविधाएं प्राप्त हुई है, जबकि पावरट्रेन को पहले की तरह रखा गया है

एमजी मोटर्स (MG Motors) ने साल 2019 के मध्य में अपनी मिड साइज एसयूवी एमजी हेक्टर (MG Hector) के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और इस कार ने कम ही दिनों में भारत में नए बेंचमार्क सेट करने में सफल रही है, लेकिन बाजार में अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए कंपनी ने केवल 1.5 साल के अंदर इस एसयूवी के फेसलिफ्ट (MG Hector Facelift) वर्जन को लॉन्च दिया है।

एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की कीमत 12.89 लाख रूपए से लेकर 19.12 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक है। एमजी मोटर्स ने हेक्टर फेसलिफ्ट के साथ-साथ इसके 7-सीटर एडिशन यानि एमजी हेक्टर प्लस 7-सीटर एडिशन को भी लॉन्च किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 13.34 लाख रूपए से लेकर 18.32 लाख रूपए तक है। इसके पहले जुलाई 2020 में हेक्टर प्लस 6-सीटर को पेश किया गया था।

हेक्टर फेसलिफ्ट के डिजाइन की बात करें तो इसमें कुछ खास बदलाव किए गए हैं, जबकि ओवरऑल डिजाइन को कैरी किया गया है। एक्सटेरियर में कॉस्मेटिक बदलावों के तहत एक नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट ग्रिल और नए 18-इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स मिले हैं।

MG Hector Facelift-2

फीचर्स लिस्ट में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, एलईडी फॉग लैंप्स, LED टेल लैम्प्स, हीटेड आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स, सात-इंच कलर मल्टी-इंफो डिस्प्ले, 10.4-इंच HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बियंट लाइटिंग फंक्शन के साथ एलईडी हेडलैम्प्स, ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, वेन्टीलेटेड ड्राइवर एंड पैसेंजर सीट, रियर एसी, एआई-आधारित वॉइस रिकग्निशन , ओवर द एयर अपडेट और एम्बेडेड सिम कार्ड के साथ कनेक्टिविटी आधारित सुविधाएं शामिल हैं।

मैकेनिकल में 143 पीएस और 240 एनएम वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन बरकरार है, जबकि एक ही पावरट्रेन का 48V माइल्ड-हाइब्रिड एडिशन भी जारी है। इसके अलावा कार के साथ FCA-सोर्सेंड 2.0-लीटर डीज़ल इंजन है जो कि 350 Nm के पीक टॉर्क के साथ 170 पीएस का अधिकतम पावर देता है। 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सभी पावरट्रेन में मानक है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक भी दिया गया है।

MG Hector Facelift-6

भारत में एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट का मुकाबला टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी 500, जीप कंपास के साथ-साथ हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और निसान किक्स के टॉप-एंड वेरिएंट के साथ जारी रहेगा, जबकि एमजी हेक्टर प्लस के 7-सीटर का मुकाबला महिन्द्रा एक्सयूवी500, आगामी टाटा सफारी और हुंडई अलकेजर से होगा।