भारत में 2021 मर्सिडीज एस-क्लास 17 जून को होगी लॉन्च

Mercedes Sclass

भारत में नई जेनरेशन मर्सिडीज एस-क्लास दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें पहला 3.0 लीटर पेट्रोल यूनिट और दूसरा 3.0 लीटर डीजल यूनिट होगा

मर्सिडीज-बेंज 17 जून को भारत में अपनी नई जेनरेशन एस-क्लास सेडान को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने पिछले साल वैश्विक स्तर पर इस कार के नए जेनरेशन को पेश किया था और अब भारत में इसे लाने की तैयारी है। नए मॉडल में पहले की तुलना में ज्यादा तकनीक और इक्वीपमेंट दिए जा रहे हैं और इसके साथ लक्ज़री और आराम को भी बढ़ाया गया है।

नई एस-क्लास का डिजाइन बेहद ही आकर्षक और खूबसूरत है। फ्रंट में इसे एक बड़ी ग्रिल, शॉर्प एलईडी हेडलैंप (एलईडी डीआरएल के साथ) मिलते हैं। फ्रंट बंपर में बड़े एयर इंटेक, वेंट के चारों ओर और फ्रंट ग्रिल पर क्रोम मिलता है। साइड प्रोफाइल में इसे फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल मिलते हैं, जो सेडान को सुंदर मशीन-कट मिश्र धातु पहियों के साथ एक बहुत ही श़ॉर्प लुक देते हैं।

मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास सेडान में रैपराउंड एलईडी टेललाइट्स की एक जोड़ी को देखा सकता है, जिसमें क्रोम स्ट्रिप एक छोर से दूसरे छोर तक टेलगेट पर हॉरिजेंटल रूप से चलती है और वहीं रियर बंपर में इसे चौड़े ट्विन एग्जॉस्ट मिलते हैं जो बहुत स्पोर्टी दिखते हैं।

Mercedes Sclass-4

नई एस-क्लास का इंटीरियर भी बेहद प्रभावशाली है और इस लग्जरी सेडान को 12.8-इंच का टैबलेट-स्टाइल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ 12.3-इंच का आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। सेडान की अन्य सुविधाओं में एम्बिएंट लाइट, हेड-अप डिस्प्ले (एआर के साथ), हॉट और वेंटिलेटेड सीटें (मसाज फंक्शन के साथ), पीछे की सीटों के लिए दो एंटरटेनमेंट स्क्रीन आदि शामिल हैं।

भारत में यह सेडान लॉन्ग-व्हीलबेस फॉर्म में उपलब्ध होगी, जो स्टैण्डर्ड मॉडल की तुलना में केबिन में जयदा जगह प्रदान करेगा। इस कार को S 450 4Matic और S 400d 4Matic के साथ दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें से S 450 मॉडल में 3.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 367 पीएस की पावर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है।

Mercedes Sclass-3

इसी तरह S 400d मॉडल में 3.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिलेगा, जो कि 330 पीएस की पावर और 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा। यह दोनों इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किए जाएंगे और इसमें रियर-व्हील स्टीयरिंग भी उपलब्ध होगा। भारत में नई मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास का मुकाबला पहले की तरह बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज और ऑडी ए8 से होता रहेगा।