भारत में 2021 Mercedes-Benz E-Class Facelift हुई लॉन्च, कीमत 63.60 लाख रूपए

2021 Mercedes-Benz E-Class Facelift

नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास फेसलिफ्ट को इंटीरियर और एक्सटेरियर में कई बदलाव प्राप्त हुए हैं और इसके अलावा कार में नई सुविधाएँ और टेक्नोलॉजी भी जोड़ी गई है

लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) ने भारत में अपनी लोकप्रिय 2021 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास (2021 Mercedes-Benz E-Class Facelift) के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 63.60 लाख रूपए से लेकर 80.90 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक तय की गई है। फेसलिफ्ट अवतार के साथ कार को एक्सटेरियर और इंटीरियर दोनों में कई अपडेट प्राप्त हुए हैं।

कंपनी ने फेसलिफ्ट मॉडल की वैश्विक शुरुआत छह महीने पहले 2020 बीजिंग मोटर शो में की थी, जबकि भारत में अग्रणी लक्जरी कार निर्माता कंपनी ने साल 2017 में पहली बार विस्तारित व्हीलबेस के साथ ई-क्लास को लाया था। कंपनी के लिए भारत इस तरह के कॉन्फ़िगरेशन के साथ दुनिया में एकमात्र राइट हैंड मार्केट रहा है।

स्टैंडर्ड एडिशन की तुलना में ई-क्लास LWB में 2,939 मिमी (140 मिमी अधिक) का व्हीलबेस है, लेकिन चौड़ाई और ऊंचाई को समान रखा गया है। 2021 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास पहले की सफलता के दम पर आगे बढ़ने का कार्य करेगी और नया रूप खरीददारों को और भी आकर्षित करने में मदद करेगा।

2021 Mercedes-Benz E-Class Facelift

इस लक्जरी सेडान के फ्रंट में एक नए मल्टी-बीम हेडलाइट क्लस्टर के साथ एक दमदार फ्रंट फेसिया है जिसमें इंटीग्रेटेड डे टाइम रनिंग लाइट्स और फिर से डिज़ाइन किया गया बम्पर है। कार में बड़े एयर इंटेल के साथ क्रोम रेडिएटर विडों और कोणीय फॉग लैंप हैं। कार के अन्य डिजाइन हाइलाइट में नए डिजाइन किए गए व्हील, नए रैपराउंड एलईडी टेललाइट्स के साथ संशोधित बूट कैप और रियर बम्पर हैं।

अपडेट किए गए केबिन में माउंटेड कंट्रोल्स के साथ ऑल-न्यू स्टीयरिंग व्हील, दो बड़े 10.25-इंच के डिस्प्ले- एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और दूसरा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है, जबकि कार के साथ नया MBUX मल्टीमीडिया तकनीक की भी पेशकश की जा रही है है। जर्मन निर्माता का कहना है कि रियर सीट के आराम में सुधार हुआ है और इसमें नया रियर सेंटर कंसोल टचस्क्रीन और डुअल यूएसबी पोर्ट भी है।

2021 Mercedes-Benz E-Class Facelift

पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसे 194 हॉर्सपावर और 320 एनएम का उत्पादन करने वाले 2.0-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाना जारी रखा गया है, जबकि दूसरा 2.0-लीटर चार-सिलेंडर इन-लाइन डीजल यूनिट 192 हॉर्सपावर और 400 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। दोनों यूनिट नौ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती हैं।

भारत में 2021 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास का मुकाबला बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, ऑडी A6 और जगुआर XF से है। एंट्री-लेवल E200 एक्सप्रेशन की कीमत 63.60 लाख रूपए, E220d की कीमत 64.80 लाख रूपए, E200 Exclusive की कीमत 67.20 लाख रुपये, E220d एक्सक्लूसिव की कीमत 68.30 लाख रूपए और E350d की कीमत 80.90 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) रूपए तय की गई है।