
भारत में लॉन्च हुई 2021 मारूति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट अपने आउटगोइंग मॉडल के मुकाबले ज्यादा पावरफुल और स्टाइलिश है इसे 1.2-लीटर Dual VVT पेट्रोल इंजन के साथ मानक के रूप में निष्क्रिय स्टार्ट / स्टॉप तकनीक मिली है
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक मारूति सुजुकी स्विफ्ट (2021 Maruti Swift Facelift) के फेसलिफ्ट एडिशन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 5.73 लाख से शुरू होती है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 8.41 लाख रूपए तक जाती है। यह नया मॉडल अपने आउटगोइंग मॉडल के विपरीत ज्यादा स्टाइलिश और पावरफुल है।
स्विफ्ट को बोल्ड क्रोम एक्सेंट के साथ नई स्पोर्टी क्रॉस मेश ग्रिल के साथ एक नया फ्रंट फेसिया मिल रहा है, जो कि इसे मॉडर्न लुक वाली कार बनाती है। कार के सुरक्षा लेवल और फीचर्स की मात्रा में भी वृद्धि की गई है। कार को ड्यूल टोन कलर के रूप में पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ पर्ल आर्टिक्ट व्हाइट, पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सालिड फायर और पर्ल आर्कटिक व्हाइट रूफ के साथ फायर रेड दिया गया है।
नए स्विफ्ट के लॉन्च के अवसर पर मारूति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि साल 2005 में लॉन्च होने के बाद से, स्विफ्ट ने हैचबैक सेगमेंट में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है और अपने स्पोर्टी प्रदर्शन, ईमानदार रुख और किफायती इंजन के साथ यह भीड़ से अलग खडी होती है। कंपनी ने स्विफ्ट के साथ म़ॉडर्न खरीददारों की जरूरतों का भी ध्यान रखा है और अब तक भारत में इसकी लगभग 2.4 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई है।
Variant | 1.2L MT | 1.2L AMT |
Swift Lxi | Rs. 5.73 Lakh | NA |
Swift VXi | Rs. 6.36 Lakh | Rs. 6.86 Lakh |
Swift Zxi | Rs. 6.99 Lakh | Rs. 7.49 Lakh |
Swift ZXi+ | Rs. 7.77 Lakh | Rs. 8.27 Lakh |
Swift ZXi+ Dual Tone | Rs. 7.91 Lakh | Rs. 8.41 Lakh |
उन्होंने आगे कहा कि यह नया मॉडल खरीददारों के विश्वास को एक पायदान उपर ले जाने की कोशिश करेगा। हमें विश्वास है कि एक नए शक्तिशाली k-Series इंजन, स्पोर्टियर ड्यूल टोन एक्सटीरियर, बेस्ट-इन-क्लास ईंधन दक्षता के साथ और बढ़ी हुई सुरक्षा विशेषताओं के साथ एक बार फिर से विश्वास हासिल करेगी। हम अपने ग्राहकों को उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं।
नई स्विफ्ट में क्रूज़ कंट्रोल, आइडल स्टार्ट और स्टॉप, Key सिंक्रोनाइज़्ड, ऑटो फोल्डेबल ओआरवीएम जैसी समकालीन सुविधाएँ दी गयी हैं। कार को ट्विन-पॉड मीटर क्लस्टर और 10.67cm का मल्टी कलर TFT स्क्रीन मिला है। कार में 17.78 सेमी स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम स्मार्टफोन भी जोड़ा गया है। आनंदमय ड्राइविंग अनुभव के लिए हैच में क्लाउड-बेस्ड सर्विंस भी जोड़ा गई है।
इन परिवर्तनों के अलावा, 2021 स्विफ्ट फेसलिफ्ट को नई सुरक्षा सुविधाएँ मिलती हैं जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता प्रोग्राम (ईएसपी), AGS वेरिएंट में हिल-होल्ड कंट्रोल, बढ़ी हुई क्षमता तंत्र के साथ स्टीयरिंग और नए बड़े आकार के फ्रंट और रियर ब्रेक ड्राइविंग अनुभव को और बढ़ाते हैं।
इसे डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर सीट बेल्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ISOFIX, रियर पार्किंग कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर मिला है। पावर देने के लिए कार को 1.2 लीटर Dual Jet Dual VVT मिला है, जो 90 PS की पावर और 113 NM का टॉर्क देता है। वहीं MT वेरिएंट में इसकी माइलेज 23.20 किमी प्रति लीटर और AGS में 23.76 किमी प्रति लीटर है।