2021 मारुति सुजुकी Celerio पहली बार बिना कवर के आई नजर

GaadiWaadi.com

नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी सेलेरियो को आने वाले महीनों में नए एक्सटेरियर, इंटीरियर और कई प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) के घरेलू पोर्टफोलियो में मारूति सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है। कंपनी ने इसके कॉन्सेप्ट को पहली बार 2013 थाईलैंड इंटरनेशनल मोटर एक्सपो में प्रदर्शित किया था, सेलेरियो के उत्पादन संस्करण ने भारत में कुल छह वेरिएंट में बिक्री से पहले 2014 के दिल्ली ऑटो एक्सपो में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी।

कंपनी ने साल 2015 में सेलेरियो के लिए 800 cc डीजल इंजन के साथ इस हैचबैक की रेंज का विस्तार किया, जिसको 2017 में बंद करने के बाद Celerio X वेरिएंट को एक विस्तारक रेंज में भी पेश किया गया था। इस पांच-सीटर कार को AMT ट्रांसमिशन के साथ कंपनी की पहुँच को व्यापक बनाने का श्रेय भी दिया जा सकता है।

बाजार में लगभग सात साल पूरा होने के बाद आने वाले महीनों में मारुति सुजुकी सेलेरियो को एक नया जेनरेशन मिलने जा रहा है। हाल ही में इस कार की एक बार फिर से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों की मानें तो 2021 मारुति सुजुकी सेलेरियो के  एक्सटेरियर में बदलाव किया गया है। किनारों को और अधिक गोल किया गया है और पीछे का हिस्सा और टेललाइट्स बलेनो से प्रेरित है।

GaadiWaadi.com

कार को नया आयताकार आकार का टेल लैंप, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर के साथ नया सिंगल-पीस टेलगेट और नए बम्पर के साथ हॉरिजॉन्टल रिफ्लेक्टर्स मिलते हैं। सुजुकी बैज टेलगेट संरचना के बीच में मौजूदा मॉडल की तरह एक पुल टाइप बूट ओपनर के साथ है। नए आर्टिटेक्चर पर आधारित नई सेलेरियो आकार में अपने आउटगोइंग मॉडल की तुलना में बड़ी है, जिससे ज्यादा इंटरनल स्पेस मिलने की संभावना है।

कार के पिलर भी आउटगोइंग मॉडल की तुलना में अलग हैं और रूफ स्पोर्टी अपील देते हुए पीछे की ओर झुकती है। विंडशील्ड ज्यादा टफ है और बी-पिलर और गोल क्वार्टर ग्लास को भी देखा जा सकता है। इसमें नए हेडलैम्प्स, ग्रिल और बम्पर के साथ एक रिडिजाइन किया गया फ्रंट फेशिया होगा, जबकि टॉप-एंड वेरिएंट को नए व्हील्स भी मिल सकते हैं।

2021-maruti-celerio-3 (1)

पावर देने के लिए नई सेलेरियो को 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो कि पांच-स्पीड मैनुअल या पांच-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा जाएगा। अपडेट किए गए इंटीरियर को नवीनतम स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस करने की भी उम्मीद है।