विस्तार से जानें 2021 Maruti Suzuki Alto की 5 प्रमुख बातें

2021 maruti alto

नई मारूति सुजुकी ऑल्टो के एक्सटेरियर में कई बदलाव किए जाएंगे जबकि इसका इंटीरियर प्रीमियम होगा, यह कार कंपनी के नए हार्टेक्ट प्लेटफार्म पर विकसित हो सकती है

मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited ) भारत में नई मारूति सुजुकी ऑल्टो (2021 Maruti Suzuki Alto) को लॉन्च करने की योजना बना रही है और हाल ही में इसकी टेस्टिंग के दौरान देखी गई तस्वीरें सामने आई हैं। यह एंट्री लेवल की हैचबैक इस जापानी इंडो निर्माता कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिक्री वाला मॉडल रहा है और लगभग दो दशक तक सेगमेंट का नेतृत्व किया है।

मौजूदा दौर में मार्केट में बढ़ते कॉम्पिटेशन को देखते हुए इस कार में अब बड़े बदलाव की जरूरत है और कंपनी इसमें अब जरूरी बदलाव करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमें उम्मीद है कि कंपनी इसके कैरेक्टर और नेचुरल फिगर को बरकरार रखते हुए ट्रेंडी बनाने का पूरा प्रयास करेगी। ऐसे में इस कार में कौन कौन से बदलाव हो सकते हैं, हम इस लेख में आपको बताने जा रहे हैः

1. नया प्लेटफार्म (New Platform)

कार को माडर्न के अनुसार बनाने के लिए इसे कंपनी के नए विकसित किए गए हार्टेक्ट प्लेटफार्म पर विकसित किया जा सकता है  और इसका प्रोपोटाइप मॉडल मौजूदा मॉडल से थोड़ा बड़ा होगा, जिससे केबिन के स्पेस में वृद्धि होगी।

2. डिजाइन अपडेट (Design Updates)

कार के एक्सटेरियर में भी कई बदलाव किए जाएंगे जबकि फ्रंट फेशिया में ध्यान दिए जाने वाले बदलाव होंगे। कार के साइड प्रोफाइल में भी बदलवा होंगे, जबकि टेल लैंप को भी नया डिज़ाइन मिलेगा। साथ ही कॉस्मेटिक अपडेट मिलेंगे।

3. पावरट्रेन (Powertrain)

कार को पावर देने के लिए 800 cc वाले थ्री सिलेंडर एफ8डी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि बीएस6 मानकों के अनुरूप होगा। उम्मीद है कि कार का प्रदर्शन भी पहले की तुलना में बेहतर होगा। मौजूदा मॉडल 48 PS की पावर और 69 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि सीएनजी वर्जन 41 PS की पावर और 60 Nm का टॉर्क देता है। यह यूनिट 5स्पीड मैनुअल या 5स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ होगा।

4. संभावित लॉन्च (Launch)

मारूति सुजुकी नई ऑल्टो को अगले साल के मध्य तक लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा कंपनी अगले साल अपनी बहुप्रतिक्षित ऑफरोडर एसयूवी मारूति सुजुकी 5 door जिम्नी (Jimny) को तथा साल 2022 में टोयोटा की साझेदारी में एक प्रीमियम 7 सीटर MPV लॉन्च कर सकती है।

5. कीमत (Price)

वर्तमान में ऑल्टो की एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रूपए से 4.87 लाख रूपए है और इसको STD, LXi, VXi और VXi Plus के साथ कुल मिलाकर चार ट्रिम में बेचा जाता है। इस तरह कार की कीमत में थोड़ा बहुत वृद्धि होना लाजमी है। कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 5 लाख रूपए हो सकती है।