2021 मारुति सेलेरियो की आधिकारिक एक्सेसरीज हुई लॉन्च, कीमत  330 रूपए से शुरू

New-Gen Maruti Celerio

नई जेनरेशन मारुति सेलेरियो के एक्ससेरीज लिस्ट की कीमत 330 रूपए से शुरू होती है, जो कि 26,590 रूपए तक जाती है

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने हाल ही में देश में अपनी प्रमुख हैचबैक सेलेरिय़ो के नए जेनरेशन को लॉन्च किया है, जिसे एक्सटेरियर और इंटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव मिले हैं। यह कार अपने आउटगोइंग जेनरेशन की तुलना में न केवल बड़ी है बल्कि एक नए प्लेटफार्म पर आधारित है। खरीददारों के लिए यह नई कार 4.99 लाख रूपए से लेकर 6.94 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक की कीमत में उपलब्ध है।

मारुति सुजुकी ने अब सेलेरियो के लिए इसके वैकल्पिक एक्सेसरीज और अन्य उपकरणों के एक विस्तृत सीरीज की घोषणा की है, जिसके तहत खरीददारों को विज़ुअल, इंटीरियर और गैजेट अपग्रेड प्रदान किया जा रहा है और खरीददार इन्हें अपनी कार के किसी भी वेरिएंट के लिए चुन सकते हैं और डीलरशिप पर फिट करवा सकते हैं।

खरीददारों के लिए सेलेरियो का फ्रंट बंपर लिप स्पॉइलर 1,550 रुपए में उपलब्ध है, जबकि रियर बम्पर क्लैडिंग के लिए 1,450 रुपए, साइड स्कर्ट के लिए 1,710 रुपए, रियर स्पॉइलर के लिए 2,590 रूपए, व्हील आर्च क्लैडिंग के लिए 3,050 रूपए, रियर विंडशील्ड गार्निश के लिए 890 रूपए, डी ग्राफिक्स के लिए 2,890 रूपए और मशीन कट अलॉय व्हील (4 का सेट) के लिए 26,360 रूपए अतिरिक्त रूप से खर्च करने होंगे।2021 Maruti Celerio Official Accessories

इसके अलावा फॉग लैंप गार्निश के लिए 410 रुपए से 510 रुपए, क्रोम इंसर्ट के साथ बॉडी साइड मोल्डिंग के लिए 1,090 रुपए से 2,490 रुपए, क्रोम विंडो किट के लिए 1,690 रुपए, क्रोम इंसर्ट के साथ डोर विज़र/डोर विज़र के लिए क्रमशः 1,790 रुपये और 1,990 रुपये और बम्पर कॉर्नर रक्षक के लिए 330 रुपए से लेकर 510 रुपए रखी गई है।

इंटीरियर इक्वीपमेंट की बात करें तो इंटीरियर स्टाइलिंग किट के लिए 7,990 रुपये से 8,190 रुपये रखी गई है, जबकि डोर सिल गार्ड के लिए 790 रूपए, बूट मैट के लिए 1,390 रुपए, फ्लोर मैट के लिए 1,190 रुपये से 1,590 रुपये, डिजाइनर फर्श मैट के लिए 1,990 रुपये और सीट आवरण के लिए 4,990 रुपये से 7,750 रुपये तक खर्च करने होंगे।Press Release Infographics

सेलेरियो के टचस्क्रीन सिस्टम के लिए 11,050 रुपये से 26,990 रुपये, 2-डिन ऑडियो सिस्टम के लिए 8,990 रुपये से 13,819 रुपये, म्यूजिक सिस्टम के लिए 5,990 रुपये से 8,550 रुपये और स्पीकर के लिए कीमत 1,025 रुपये से 5,290 रुपये रखी गई है। इसी तरह एयर प्यूरिफाय़र के लिए 4,590 रुपये से 5,260 रुपये, डिजिटल टायर inflator के लिए 2,111 रुपये से 2,590 रुपये और वैक्यूम क्लीनर के लिए 970 रुपये से 1,990 रुपये खर्च करने होंगे।

इसी तरह इन-कार मोबाइल फास्ट चार्जर के लिए 1,550 रुपये, डुअल पोर्ट मोबाइल चार्जर के लिए 1,300 रूपए, स्टीयरिंग व्हील लॉक के लिए 1,890 रूपए, हार्ड बॉक्स ट्रंक आयोजक के लिए 1,399 रुपये, रियर मोबाइल होल्डर (सीट हुक) के लिए 340 रूपए, बच्चे की सीट के लिए 29,900 रूपए, कुशन के लिए 1,070 रूपए, कार की देखभाल किट के लिए 345 रुपये से 1,525 रुपये, कार पॉलिश के लिए 475 रूपए, कार वॉश और वैक्स के लिए 899 रुपये, एसी कीटाणुनाशक के लिए 715 रूपए और कार इंटीरियर क्लीनर के लिए 415 रूपए खर्च करने होंगे।2021 Maruti celerio_-5इसके अलावा एक्टिव और कूल एक्सेसरीज पैकेज के लिए 27,590 रुपये (लाल) और 24,590 रुपये (सिल्वर) रखी गई है, जबकि पेप्पी और स्टाइलिश एक्सेसरीज़ पैकेज की कीमत 26,590 रुपये है। वीएक्सआई ट्रिम के लिए ‘एक्टिव एंड कूल’ पैकेज से लैस कर सकते हैं जो आपको बाहरी के लिए बॉडी क्लैडिंग देता है। इसमें ब्लैक लेदरेट सीट कवर, बूट मैट और कॉर्नर एयर वेंट्स के लिए रेड सराउंड शामिल है। पैकेज में बूट मैट, फ्लोर मैट, डोर विज़र्स और स्टीयरिंग व्हील कवर भी शामिल हैं।

बता दें कि नई जेनरेशन मारूति सुजुकी सेलेरियो के-सीरीज 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 66 पीएस की पावर और 89 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी के विकल्प के साथ आता है। कार के मैनुअल वेरिएंट के साथ 25.24 किमी प्रति लीटर और AMT वेरिएंट के साथ 26.68 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा है।