भारत में नई जेनरेशन मारुति सेलेरियो हुई लॉन्च, कीमत 4.99 लाख रूपए से शुरू

2021 Maruti celerio_-7

2021 मारुति सेलेरियो के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए हैं और यह दो इंजन विकल्प के साथ पेश की गई है

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने साल 2014 में पहली बार अपनी प्रमुख हैचबैक सेलेरियो को लॉन्च किया था और यह कार कंपनी के लिए देश में एक सफल प्रोडक्ट बनकर उभरी है। इस कार ने लोगों तक सस्ती एएमटी को पहुंचाने का कार्य किया है। अब कंपनी ने देश में अपनी इस पेशकश को और भी खास बनाने के लिए इसके नए जेनरेशन को लॉन्च कर दिया है।

नई जेनरेशन सेलेरियो की कीमत 4.99 लाख रूपए से शुरू होती है, जो कि टॉप वेरिएंट में 6.94 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। खरीददारों के लिए नई सेलेरियो आर्कटिक व्हाइट, स्पीडी ब्लू, कैफीन ब्राउन, ग्लिस्टेनिंग ग्रे, सॉलिड फायर रेड और सिल्की सिल्वर के साथ छह रंग में उपलब्ध है। नई सेलेरियो को देश में मौजूद सभी अधिकृत मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप पर 11,000 रुपए की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है।

नई सेलेरियो अब बिल्कुल नए आर्किटेक्चर पर आधारित है। लाइटवेट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म कार के आकार को बड़ा बनाता है, जिससे इसका इंटरनल स्पेस भी बढ़ गया है। डिज़ाइन परिवर्तन वास्तव में फ्रेश हैं और फ्रंट फेसिया को पूरी तरह से नए डिज़ाइन किए गए हेडलैम्प क्लस्टर और मोटी क्षैतिज क्रोम ट्रिम के साथ एक नई ग्रिल के साथ अपडेट किया गया है।Press Release Infographicsफ्रंट ग्रिल के बीच में ब्रांड का लोगो देखा जा सकता है और बोनट स्ट्रक्चर भी नया है, जबकि अन्य विजुअल हाइलाइट्स रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, नए अलॉय व्हील्स का एक सेट, अपग्रेड टेल लैंप क्लस्टर, नया फॉग लैंप हाउसिंग, व्यापक सेंट्रल एयर इनटेक, अपडेटेड फ्रंट एंड रियर बंपर आदि शामिल हैं।

कार के इंटीरियर में भी एक्सटीरियर की तरह बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए हैं, जिसमें एक नया डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और नया स्टीयरिंग व्हील शामिल है। इसमें 7-इंच फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है जो एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले और सुजुकी स्मार्टप्ले स्टूडियो के साथ सक्षम है। अन्य सुविधाओं में पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, इंजन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस आदि शामिल हैं।2021 Maruti celerio_-4कार में पार्सल ट्रे, सेंट्रल लॉकिंग, पावर विंडो, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, क्लाइमेट कंट्रोल और हिल-होल्ड असिस्ट (एएमटी) शामिल है। Zxi ट्रिम में कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रियर विंडस्क्रीन वॉशर/वाइपर और रियर डिफॉगर भी उपलब्ध हैं, जबकि टॉप ZXi+ ट्रिम में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर हाइट एडजस्टमेंट और फ्रंट फॉग लैंप्स भी मिलते हैं।

यह 1.2-लीटर K12N में पाए जाने वाले डुअलजेट और डुअल VVT तकनीक के साथ एक बिल्कुल-नई K-Series 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 66 पीएस की पावर और 89 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी के विकल्प के साथ आता है। कार के मैनुअल वेरिएंट के साथ 25.24 किमी प्रति लीटर और AMT वेरिएंट के साथ 26.68 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा किया गया है।