2021 महिंद्रा एक्सयूवी700 तस्वीरों में आई नजर, जल्द होगा डेब्यू

Mahindra XUV700-4

भारत में महिंद्रा एक्सयूवी700 को 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे

महिंद्रा भारत में अपने पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना बना रही है, जिसके तहत देश में नई एक्सयूवी700, नई जेनरेशन स्कॉर्पियो से लेकर एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक जैसी कई कारों को लॉन्च किया जाना है। कंपनी की नई रणनीति के तहत देश में सबसे पहले एक्सयूवी700 को लॉन्च किया जाना है, जिसके कई टीजर को हाल ही में कंपनी द्वारा जारी किया गया है। भारत में महिंद्रा एक्सयूवी700 का डेब्यू जल्द ही हो सकता है और इसका लॉन्च अक्टूबर में होने की उम्मीद है।

आगामी महिंद्रा एक्सयूवी700 को देश में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके बारे में काफी जानकारी मिली है। लेकिन इस बार आगामी एक्सयूवी700 को चाकण प्लांट में देखा गया है, जिसकी सबसे खास बात यह है कि यह बिना किसी कवर के देखी गई है। वास्तव में एक्सयूवी700 को अपने डेब्यू के पहले बिना कवर के देखा गया है।

तस्वीरों में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि नई कार के फ्रंट फेसिया में वर्टिकल ग्रिल स्लैट्स, सी-शेप्ड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक प्रमुख हेडलैंप क्लस्टर है, जबकि चारों ओर मोटी ब्लैक ग्रिल के साथ-साथ निचले बम्पर में बड़ी सेंट्रल एयर इनलेट है। कार के प्रमुख हाइलाइट में एंगुलर फॉग लैंप्स, फ्रंट और रियर में स्किड प्लेट्स शामिल हैं।

Mahindra XUV700-4

इसके अलावा इसमें क्रोम विंडो लाइन, व्हील आर्च क्लैडिंग, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, पॉप-आउट डोर हैंडल्स और ग्रे रूफ रेल्स शामिल हैं। इसका बड़ा आकार इंटीरियर में बड़ा केबिन सुनिश्चित करेगी, जबकि रियर में हाई माउंटेड स्टॉप लैंप, शार्क फिन एंटीना, स्कल्प्टेड टेलगेट, शार्प लुकिंग एलईडी टेल लैंप्स आदि देखे जा सकते हैं।

आगामी महिंद्रा एक्सयूवी700 पैनोरैमिक सनरूफ, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, हाई बीम असिस्ट और ड्राइवर drowsiness डिटेक्शन, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचजर्स से लैस होगी। वहीं 360-डिग्री कैमरा, टचस्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए एक ट्विन-डिस्प्ले सेटअप, प्रीमियम साउंड सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, मल्टीप्ल एयरबैग, पुश बटन स्टार्ट, वायरलेस चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी पैकेज का हिस्सा होगा।Mahindra XUV700-5

भारत में एक्सयूवी700 को 2.0 लीटर, mStallion टर्बो-पेट्रोल यूनिट और 2.2 लीटर, mHawk टर्बो-डीजल के साथ दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें पहला इंजन 190 एचपी की पावर विकसित करने में सक्षम होगा, जबकि दूसरा 150 एचपी की पावर विकसित करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल होंगे, जबकि इसे छह और सात-सीट विकल्पों में पेश किया जाएगा, इसका मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अलकाज़ार से होगा। तस्वीरों में प्लग-इन हाइब्रिड प्रावधान को आसानी से देखा जा सकता है जो कि लॉन्च के समय माइलेज पर ध्यान केंद्रित करने वाला एक अलग वैरिएंट हो सकता है।