2021 Mahindra XUV500 को मिलेगा नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

Mahindra-xuv500-2021

महिंद्रा XUV500 की नई जेनरेशन अपने आउटगोइंग मॉडल की तुलना में ज्यादा बड़ी होगी, जिससे इसका केबिन स्पेस भी ज्यादा बड़ा होगा

नई महिन्द्रा थार (Mahindra Thar) के बाद नई पीढ़ी की महिन्द्रा एक्सयूवी 500 (Mahindra XUV500) कंपनी के पोर्टपोलियो की सबसे बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है, जिसमें थार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जबकि नई एक्सयूवी 500 को अगले साल लॉन्च किया जाना है।

इस कार को भारत की सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसकी कई जानकारी का पता चल चुका है। नए जनरेशन के साथ कार के डिजाइन में न केवल बड़े बदलाव होंगे, बल्कि इसे कई नए फीचर्स की मेजबानी मिल सकती है।

महिंद्रा की इस कार में मर्सेडीज-बेंज के जैसा इंस्ट्रुमेंट पैनल और टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम मिलेगा। हालांकि अभी तक इस बात की पूष्टि नहीं हो सकी है कि यह फीचर सिर्फ टॉप एंड वेरिएंट को मिलेगा या अन्य सभी वेरिएंट के साथ आएगा। तस्वीर में, हम एक मल्टी-फंक्शन फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, नए एसी वेंट्स और सेंटर कंसोल में क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम देखते हैं। सीट्स बेहद आलीशान और सपोर्टिव लगती हैं, और साथ ही अपहोल्स्ट्री काफी अपमार्केट दिखती है।

2021 Mahindra XUV 500 interior

दरअसल हाल ही में इस कार की एक नई तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें इस बात खुलासा हुआ है। दूसरी ओर नई जेनरेशन एक्सयूवी 500 अपने आउटगोइंग मॉडल ,से ज्यादा बड़ी होगी, जिसके कारण इंटीरियर में काफी स्पेस होगा। बताया जा रहा है कि इस कार को 6 सीटर और 7 सीटर मॉडल में पेश किया जाएगा।

पावर देने के लिए अपडेटेड महिंद्रा XUV500 को मौजूदा मॉडल वाला 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। पेट्रोल पॉवरप्लांट को पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था और यह 190 पीएस की पीक पावर उत्पन्न कर सकता है। वहीं डीजल इंजन की पावर 180 PS के आसपास होने की उम्मीद है, इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे।

नई जेनरेशन XUV500 नए जमाने की कई खूबियों से भी लैस होगी और इसे सिर्फ फ्रंट-वील-ड्राइव सिस्टम मिलेगा। यह सिस्टम मौजूदा मॉडल के साथ भी उपलब्ध है, क्योंकि ऑल-वील-ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाले W3 वेरिएंट को बंद कर दिया गया है।