ग्लोबल डेब्यू से पहले दिखी 2021 Mahindra Thar, 15 अगस्त को हटेगा पर्दा

Mahindra Thar

महिंद्रा आगामी 15 अगस्त को बिक्री से पहले दूसरी पीढ़ी की महिन्द्रा थार से पर्दा हटा देगी और इसे कई नई सुविधाओं की पूरी मेजबानी मिलेगी

आगामी नई महिंद्रा थार (2020 Mahindra Thar) भारतीय ऑटोमोटिव जगत में सबसे बहुप्रतीक्षित लॉन्च में से एक है और भारत की सड़कों पर यह सबसे ज्य़ादा टेस्ट हो रही आगामी ऑफ-रोडर है। इस एसयूवी की लॉन्च को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। हालांकि अब महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने नई जेनरेशन थार के ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा कर दी है और 15 अगस्त 2020 को इससे पर्दा हटने वाला है। कंपनी कार के डेब्यू के बाद कभी भी इसे लॉन्च कर सकती है। इसके पहले नई थार के टेस्टिंग की कई तस्वीरें आ चूकी हैं, जबकि कई रेंडर इमेज व वीडियो में इसके डिजाइन का सुझाव मिला है।

नई महिन्द्रा थार अपने पहले जेनरेशन बीएस4 मॉडल की तुलना में एक नए प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड होगी। बीएस4 थार वर्तमान में बेची जा रही महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) के साथ अपने कई इंटर्न साझा करती थी। 2020 थार को पहले की तुलना में ज्यादा फीचर और पावर प्राप्त होगा और इसका इंजन बीएस6 मानकों के अनुरूप होगा।

नई थार का वर्तमान में भारत में कोई प्रत्यक्ष कॉम्पिटेटर नहीं है, लेकिन लॉन्च होने के बाद आगामी फोर्स गोरखा से इसका मुकाबला होगा। गोरखा को 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था, जबकि इसी ऑटो एक्सपो में पेश की गई मारुति सुज़ुकी जिम्नी भी इसके मुकाबले हो सकती है। जिम्नी का इंडियन स्पेक मॉडल 5-डोर एडिशन में होगा।

Mahindra Thar-2

हाल ही में नई थार को एक बार फिर से तस्वीरों में देखा गया है और यह मॉडल बिना किसी मेकअप-बॉडी एलीमेंट के साथ प्रोडक्शन मॉडल प्रतीत हो रहा है। थार के एक्सटेरियर में बड़े फ़ेंडर, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप, 5-स्पोक अलॉय व्हील को देखा गया गया है, जबकि इंटीरियर में फ्रंट-रियर सीटें, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, एमआईडी के साथ अपग्रेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और संभवतः सेफ्टी व ड्राइवर-असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिखाई देते हैं।

एसयूवी के अन्य फीचर्स में ट्रेडिशनल 6-स्पीड मैनुअल लीवर के बगल में हाई-माउंटेड टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, विभिन्न स्विचगियर, 4WD लीवर, पैसेंजर ग्रैब-हैंडल और बकेट सीट और पावर विंडो कंट्रोल देखा जा सकता है। बारीकी से देखने पर स्टीयरिंग कॉलम के पास ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल के लिए बटन भी दिखते हैं।

Mahindra Thar-4

नई जनरेशन महिंद्रा थार को पावर देने के लिए दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर mHawk डीजल शामिल होगा। हालांकि अभी आउटपुट रेसियो के बारे में बात करना थोड़ी जल्दबाजी होगी, लेकिन ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक होगा।