भारत में 2021 Mahindra Bolero Neo इसी साल होगी लॉन्च

Mahindra-Bolero-Rendering-e1575356447704

महिंद्रा ने दिसंबर 2020 में भारतीय बाजार में बोलेरो की 5,053 यूनिट की बिक्री की है, जो कि कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही

महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) वर्तमान में भारतीय बाजार में महिंद्रा (Mahindra) की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, लेकिन इस एसयूवी को बहुत लंबे समय से अपडेट नहीं किया गया है। अब, एक नई रिपोर्ट बताती है कि यह घरेलू कंपनी अपने इस यूटिलीटी व्हीकल के नए जेनरेशन मॉडल को पेश करने की योजना बना रही है।

उम्मीद है कि कार के अपडेटेड वर्जन को बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo) नाम दिया जाएगा और इसकी साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है। नई बोलेरो नियो नए सीढ़ी-फ्रेम चेसिस पर आधारित होगी और अपनी बॉक्सिंग डिज़ाइन के साथ-साथ समग्र उपयोगितावादी अपील को बरकरार रखेगी, जबकि एसयूवी का केबिन वर्तमान की तुलना में बहुत ज्यादा माडर्न होने वाला है।

नई बोलेरो को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कई नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं, जबकि फीचर्स के रूप में इसे ब्लूटूथ ऑडियो सिस्टम, एयर कंडीशनिंग, पावर विंडो मिल सकता है। एसयूवी के टॉप-एंड वैरिएंट को टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल सकता है।

Mahindra-Bolero-Rendering-e1575356447704

स्टाइल की बात करें तो कार को एक नया रेडिएटर ग्रिल, एलईडी डीआरएल, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, साथ ही विंग मिरर पर टर्न इंडीकेटर मिलने की उम्मीद है। वर्तमान में बोलेरो की कीमत 7.81 लाख रुपये है, जो कि टॉप-एंड ट्रिम के लिए 9.15 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है, जबकि नए जेनरेशन के साथ कीमत 8 से 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।

पावरट्रेन की बात करें तो तो बोलेरो को एकमात्र 1.5 लीटर 3-सिलेंडर mHawk75 डीजल इंजन मिला है, जो कि 75 पीएस की पावर और 195 एनएम का पीक टॉर्क देता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और फ्रंट-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ स्टैंडर्ड के रूप में पेश किया जाता है। इस पावरट्रेन को बोलेरो नियो के साथ भी दिया जा सकता है।

हालांकि महिंद्रा इस एसयूवी के लिए एक ऑप्शनल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स पेश कर सकती है, जबकि सेफ्टी में इसे ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट सीट-बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर मिल सकता है। बता दें कि इसके पहले कंपनी अपनी एसयूवी स्कॉर्पियो और एक्सयूवी500 के नए जेनरेशन लिए भी यही रणनीति अपना रही है और यह आने वाले महीनों में भारतीय सड़कों पर होंगी।