भारत में 2021 किआ सेल्टोस एक्स-लाइन का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लॉन्च

Kia Seltos

किआ सेल्टोस एक्स-लाइन के कॉन्सेप्ट को 2020 एक्सपो में 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (140 पीएस की पावर/242 एनएम का टॉर्क) के साथ प्रदर्शित किया गया था

भारत में किआ मोटर्स इंडिया ने सेल्टोस को पहली बार 2019 में लॉन्च किया था और यह कंपनी के लिए ब्लॉकबस्टर प्रोडक्ट बनकर उभरा है। वास्तव में सेल्टोस ने भारत में किआ को स्थापित करने में मदद की है। सेल्टोस इस इस वक्त मिड साइज एसयूवी सेगमेंट मे अपने भाई क्रेटा के बाद दूसरे स्थान पर है। अब किआ अपनी इस पेशकश को औऱ भी आकर्षक बनाने के लिए इसके एक नए वेरिएंट को पेश करने की योजना बना रही है।

दरअसल किआ इंडिया ने आज भारत में सेल्टोस एक्स-लाइन का टीजर जारी किया है, जिसे भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस टीजर में एक्स शीर्षक के साथ इस बात का संकेत दिया गया है कि जल्द ही सेल्टोस के एक नए वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा, जिसके सेल्टोस एक्स-लाइन वेरिएंट होने की सबसे ज्यादा संभावना है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि किआ ने 2020 ऑटो एक्सपो में एक्स-लाइन कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था। इसमें फ्रंट ग्रिल के लिए डार्क क्रोम सराउंड के साथ मैट ग्रे पेंट स्कीम, ग्लॉसी ब्लैक बंपर, ब्रॉन्ज बॉर्डर के साथ क्लोज-ऑफ फॉग लैंप हाउसिंग, साइडबोर्ड के साथ चलने वाले क्रोम एप्लिक, जीटी-लाइन ट्रिम की तरह ब्लैक-आउट अलॉय व्हील था।kia seltos xlineरियर में डार्क क्रोम बार एलईडी टेल लैंप को जोड़ा गया था और ब्राइट ब्लैक बम्पर फिनिश, फॉक्स स्कफ प्लेट, सिल्वर टोन, टेलगेट पर सेल्टोस व एक्स-लाइन बैजिंग के साथ है। प्रोडक्शन स्पेक सेल्टोस एक्स-लाइन के इंटीरियर को कंट्रास्ट हाइलाइट्स के साथ डार्क ट्रीटमेंट दिया जा सकता है, जबकि फीचर्स लिस्ट में इसे किआ के यूवीओ कनेक्ट के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है।

इंजन की बात करें तो सेल्टोस एक्स-लाइन के इंजन में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। यहाँ ध्यान देने वाली बात है यह है कि 2020 ऑटो एक्सपो में किआ सेल्टोस एक्स-लाइन कॉन्सेप्ट को 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया था। यह इंजन 140 पीएस की पावर और 242 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। एक्स-लाइन को यह इंजन मिलने की सबसे ज्यादा संभावना है।Kia Seltosवहीं सेल्टोस भारत में तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश की जाती है, जिसमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के अलावा 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल और 1.5-लीटर चार-पॉट डीजल इंजन भी है, जिसमें पहला 115 पीएस की पावर और 144 न्यटून मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा 115 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ये इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ पेश किए जाते हैं।

बता दें कि भारतीय बाजार में इन दिनों ब्लैक एडिशन वेरिएंट काफी पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे में सेल्टोस एक्स-लाइन की पेशकश उन खरीदारों को आकर्षित कर सकती है, जो रेग्यूलर मॉडल की तुलना में कार के साथ ज्यादा बेहतर ट्रीटमेंट चाहते हैं। हाल ही में अपडेट 2021 कार्निवल एमपीवी की भी कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। इसलिए उम्मीद है कि किआ भारतीय बाजार में अपनी इस प्रमुख एमपीवी के अपडेट वर्जन को भी लॉन्च कर सकती है।