2021 किआ कार्निवल नए लोगो और फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च

2021 Kia Carnival

भारत में 2021 किआ कार्निवल नए लोगो और फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होने वाली है, इसके साथ ही इसे एक नया मिड स्पेक लिमोसिन वेरिएंट भी मिलेगा

किआ मोटर्स इंडिया ने साल 2019 में भारतीय बाजार में अपनी सेल्टोस एसयूवी के साथ प्रवेश किया था। इस एसयूवी की सफलता से उत्साहित होकर कंपनी ने भारत में अपनी लक्जरी एमपीवी कॉर्निवल को भी लॉन्च किया था। इसके अलावा ब्रांड ने पिछले साल के फेस्टिव सीजन में देश में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट को भी पेश किया था, जबकि हाल ही में किआ ने अपने ब्रांड लोगो को भी अपडेट किया है।

किआ इंडिया ने अपने मौजूदा पोर्टफोलियो को भी फिर से अपडेट करने का फैसला लिया है, जिसके तहत आने वाले दिनों में सेल्टोस एक्स-लाइन को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही सेल्टोस एक्सलाइन वेरिएंट का टीजर भी जारी किया है, जबकि इस दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ने 2022 के शुरुआती हिस्सों में एक नया मॉडल (एमपीवी) पेश करने के भी संकेत दिए हैं।

भारत में किआ की इस आगामी कार को मारुति सुजुकी एर्टिगा और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बीच रखा जा सकता है, जो कि ब्रांड के यूवी लाइनअप को मजबूत करेगी और कार्निवल के नीचे होगी। इसके अलावा देश में कॉर्निवल का एक नया वेरिएंट व अपडेट मॉडल भी दस्तक देने वाला है। वर्तमान में किआ कार्निवाल प्रीमियम, प्रेस्टीज और लिमोसिन ट्रिम्स में उपलब्ध है।2021 Kia Carnivalकॉर्निवल को जल्द ही प्रेस्टीज के ऊपर स्थित एक मिड-स्पेक वेरिएंट मिलेगा। किआ इस नए वेरिएंट को लिमोसिन का नाम दिया जाएगा, जबकि मौजूदा टॉप-ऑफ-द-लाइन का नाम लिमोसिन प्लस कर दिया जाएगा। लीक हुई तस्वीर से पता चलता है कि इस नए वेरिएंट को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है।

नए लिमोसिन ट्रिम को फीचर्स के रूप में ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और किआ के यूवीओ कनेक्ट के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरस सुरक्षा के साथ एयर प्यूरीफायर, दूसरी पंक्ति में वीआईपी सीटें, रियर पैसेंजर के लिए अलग मनोरंजन स्क्रीन की सुविधा होगी। इसे कई सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जा सकता है। दूसरी ओर लिमोसिन प्लस को नए डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील मिलेंगे और ब्रांड का नया कॉर्पोरेट लोगो पूरी रेंज में उपलब्ध होगा।kia-carnival-2.jpgहालांकि प्रदर्शन और मैकेनिकल विभाग में बदलाव होने की उम्मीद नहीं है और 2021 किआ कार्निवल के साथ 2.2-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किय़ा जाना जारी रहेगा। यह इंजन 200 पीएस की पावर और 440 न्यटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इसे आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।