भारत में 2021 किआ कॉर्निवल हुई लॉन्च, कीमत 24.95 लाख रूपए से शुरू

2021 Kia Carnival

2021 किआ कॉर्निवल के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह पहले की तरह 2.2-लीटर डीजल इंजन (200 पीएस/440 एनएम) से संचालित है

किआ मोटर्स इंडिया ने भारत में अपनी प्रमुख एमपीवी किआ कार्निवल को पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था और इसे देश में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी ने अब अपनी इस पेशकश को और भी खास बनाने के लिए इसके अपडेट वर्जन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरूआती कीमत 24.95 लाख रूपए है, जो कि टॉप वेरिएंट में 33.99 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक जाती है।

यहां ध्यान देने वाली बात है कि कार्निवल के चौथे जेनरेशन को पिछले साल की दूसरी छमाही से ही अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कई एक्सटेरियर और इंटीरियर अपडेट के साथ बेचा जा रहा है, जबकि भारत में यह एमपीवी अपने तीसरे जेनरेशन में बनी हुई है और इसे कुछ अपडेट दिए गया है। किआ ने इस साल की शुरुआत में 2021 सेल्टोस और सोनेट के साथ ब्रांड के नए कॉर्पोरेट लोगो पेश किया था और अब यह कार्निवल को भी मिल रहा है।

2021 कार्निवल अपने लॉन्च के साथ ही किआ डीलऱशिप और ब्रांड के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है और अब यह तीन की बजाय लिमोसिन प्लस, लिमोसिन, प्रेस्टीज और प्रीमियम के साथ चार वेरिएंट में उपलब्ध है। नई लिमोसिन ट्रिम में प्रेस्टीज की तुलना में कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं, जिसमें दूसरी पंक्ति में लेग सपोर्ट वाली लेदर सीट, ओटीए मैप अपडेट के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और किआ का यूवीओ सपोर्ट और ईसीएम मिरर आदि शामिल है।

2021 किआ कार्निवल लिमोसिन ट्रिम में वायरस से सुरक्षा के साथ स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, 10.1 इंच का रियर-सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम भी मिल रहा है, जबकि लिमोसिन प्लस वेरिएंट में हरमन कार्ड आठ-स्पीकर ऑडियो, ईपीबी, वेंटिलेशन फ़ंक्शन के साथ 10-वे एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, लेदर से लिपटे स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, प्रीमियम वुड फिनिश आदि है। इसके सभी ट्रिम 18-इंच के क्रिस्टल कट अलॉय व्हील से लैस है।

किआ इंडिया के कार्यकारी निदेशक और रणनीति अधिकारी (मुख्य बिक्री और व्यापार) Tae-Jin Park ने इस अवसर पर कहा कि फ्रेश कार्निवल खरीददारों को बेहतर अनुभव देने के साथ उनकी अपेक्षाओं को पूरा करता है। यह एमपीवी अपने लॉन्च के बाद से ही भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाने में सक्षम रहा है और हम इस एमपीवी के साथ खरीदारों को और भी अधिक आराम और सुविधा प्रदान करने जा रहे हैं।

हालांकि कार्निवल के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह पहले की तरह 2.2-लीटर डीजल इंजन से संचालित है, जो कि 200 पीएस की पावर और 440 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इंजन आठ-स्पीड ऑटो के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि कंपनी ने भारत में अब तक कार्निवाल की करीब 8,000 यूनिट की बिक्री की है और इस अपडेट के साथ अब इसमें और भी वृद्धि होने की उम्मीद है।