2021 जीप कंपास ट्रेलहॉक टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

2021-Jeep-Compass-Trailhawk-spied-ladakh-img1

2021 जीप कंपास ट्रेलहॉक के पावरट्रेन में बदलाव होने की उम्मीद नहीं है और इसे मौजूदा 2.0-लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा

जीप इंडिया ने इस साल की शुरूआत में भारत में अपनी कंपास एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया था, लेकिन अभी तक इसके आफ रोडर वेरिएंट कंपास ट्रेलहॉक वेरिएंट को लॉन्च नहीं किया गया था। हालांकि अब प्रतीत हो रहा है कि यह वेरिएंट अपने लॉन्च के करीब है, क्योंकि इसे हाल ही में लद्दाख में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। उम्मीद है कि इस वेरिएंट को इस साल के अंत तक बाजार में उतार दिया जाएगा।

कंपास ट्रेलहॉक वेरिएंट की नई तस्वीरों में एलईडी के साथ आने वाले नए स्टाइल वाले हेडलैम्प्स को देखा जा सकता है और यह हेडलैम्प्स अब पिछले वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा स्लीक हैं। इसका बंपर भी अलग है और एप्रोच एंगल को बेहतर बनाने के लिए ऐसा किया गया है। ऐसा ही बदलाव रियर बंपर में भी है और कार में नए डायमंड-कट अलॉय व्हील भी देखे गए हैं।

तस्वीरों में जीप कंपास ट्रेलहॉक वेरिएंट के रियर में 4×4 और ट्रेलहॉक बैज देखा जा सकता है और इसके बोनट पर पहले की तरह ब्लैक डिकल मिलता है। कार में टू-टोन पेंट फिनिश है, जबकि यह रेड कलर के साथ देखी गई है, जिसके रूफ, रूफ रेल्स, विंडो बेल्टलाइन और ए, बी और सी-पिलर्स ब्लैक कलर के फिनिश के साथ हैं।

2021-Jeep-Compass-Trailhawk-spied-ladakh-img2हालांकि एसयूवी के पावरट्रेन में बदलाव होने की उम्मीद नहीं है और इसे मौजूदा 2.0-लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन 170 पीएस की अधिकतम पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्प में 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबाक्स शामिल है। इसमें एक्टिव ड्राइव 4×4 सिस्टम, लो रेंज गियरबॉक्स, रॉक-मोड और हिल डिसेंट कंट्रोल भी होगा।

इसके इंटीरियर को भी अपग्रेड किया जा सकता है और यह बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नए स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है। हालांकि इसमें लिमिटेड प्लस वैरिएंट के समान ही फीचर्स मिलने की उम्मीद है और निश्चित तौर पर ट्रेलहॉक वेरिएंट की कीमत रेग्यूलर जीप कंपास से ज्यादा होगी। वर्तमान में जीप कंपास की कीमत 17.19 लाख रूपए से लेकर 28.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक है।2021-Jeep-Compass-Trailhawk-spied-ladakh-img3भारत में कंपास का ट्रेलहॉक का कोई सीधा मुकाबला नहीं है, लेकिन रेग्यूलर कंपास को हुंडई टक्सन, एक्सयूवी700, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी कारों के मुकाबले खरीदा जा सकता है। जीप अपने कंपास के नए 7-सीटर वर्जन पर भी काम कर रही है, जिसे जीप मेरीडियन के नाम पेश किया जा सकता है। यह एसयूवी अपने कुछ स्टाइलिंग एलिमेंट कंपास से साझा करेगी और समान इंजन भी साझा करेगी।