भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखी Jeep Compass फेसलिफ्ट

2021-Jeep-Compass-Facelift_

भारत में नई जीप कम्पास (2021 Jeep Compass) के फेसलिफ्ट अवतार को एक्सटेरियर और इंटीरियर अपडेट के साथ पेश किया जाएगा

जीप इंडिया (Jeep India) ने भारत में अपनी लोकप्रिय एसयूवी नई जीप कम्पास (2021 Jeep Compass) के फेसलिफ्ट अवतार की टेस्टिंग शुरू कर दी है और यह पहली बार तस्वीरों में नजर आई है। इस कार को अगले साल की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है और हाल ही में इंटरनेशनल म़ॉडल में किए गए अपडेट की तुलना में इस मॉडल को भारी अपडेट के साथ पेश किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि इस कार के इंटीरियर और एक्सटेरियर में काफी अपडेट किए जाएंगे, क्योंकि भारत में इस अमेरिकी निर्माता के सेल्स वॉल्यूम को बढ़ाने के लिए कम्पॉस ही एक मात्र मॉडल है। फिलहाल नजर आई तस्वीरों में कवर से ढ़के होने के कारण नए डिजाइन किए फाइव-स्पोक अलॉय व्हील को छोड़कर कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आ सका है।

हालाँकि हम उम्मीद करते हैं कि जीप इस एसयूवी के हेडलाइट्स, ग्रिल, फ्रंट और रियर बंपर और टेल लाइट को अपडेट करेगी और इसे ज्यादा अपमार्केट बनाने के लिए नए वेरिएंट और कलर स्कीम के साथ पेश कर सकती है। 2021 जीप कम्पास को संभवतः नई कनेक्ट 5 इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पैसेंजर के आराम के लिए कई और नई सुविधाएं व सेफ्टी फीचर्स जोड़े जा सकते हैं।

Jeep Compass Facelift

नई कम्पॉस के टॉप-एंड वेरिएंट को 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया जा सकता है, जबकि इस्तेमाल की गई सामग्रियों के साथ केबिन फिनिश और क्वालिटी युक्त कई अपग्रेड फीचर्स की सूची जोड़ी जा सकती है या उन्हें अपग्रेड किया जा सकता है। कार में कुछ प्रमुख इक्वीपमेंट ऑन-बोर्ड हो सकते हैं, जिसमें वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइवर सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, छह एयरबैग और बहुत कुछ शामिल है।

पावरट्रेन के लिए एक नए 1.3-लीटर वाले टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। जहां पावर और टॉर्क आउटपुट पर कम होने के बाद भी फ्यूल इकोनमी बेहतर हो सकती है। संभव है कि 130 पीएस पावर के साथ इस ट्रिम को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ बेचा जाएगा जबकि 150 पीएस को डुअल-क्लच ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा जाएगा।

Jeep Compass Facelift-2

कंपनी एक नए डेवलप किए गए इंजन के साथ 1.4-लीटर पेट्रोल मोटर को रिप्लेस कर सकती है। हालांकि अभी यह निश्चित नहीं है कि प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट को भारत में पेश किया जाएगा या नहीं? मौजूदा 2.0-लीटर वाला चार-सिलेंडर मल्टीजेट 2 डीजल इंजन, जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, इसे बरकरार रखा जा सकता है।

कंपनी की योजना में फेसलिफ्ट कम्पास के लॉन्च के साथ इसका सात-सीटर वैरिएंट भी पाइपलाइन में है। कंपनी इस कार को इंटरनल रूप से Low D का नाम दिया है, जबकि कोडनेम जीप 526 (Jeep 526) है। इस कार को साल 2022 की पहली छमाही में पेश किय़ा जा सकता है।