2021 जीप कम्पास फेसलिफ्ट से हटा पर्दा, मिलेगा नया 1.3L टर्बो पेट्रोल इंजन

2021-Jeep-Compass-Facelift_

फेसलिफ्ट जीप कंपास (2021 Jeep Compass) को भारत में संभवतः इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है

जीप कंपास (Jeep Compass) भारत में साल 2017 से ही उपलब्ध है और अब जीप (Jeep) ने जीप कंपास (2021 Jeep Compass) के फेसलिफ्टेड वर्जन का ग्लोबल प्रीमियर कर दिया है, जिसे संभवत: इस साल के अंत में या 2021 की शुरुआत में कई बदलावों के साथ भारत में पेश किया जा सकता है। अपडेट में कार में सबसे बड़ा बदलाव नए इंजन का लाया जाना है।

कंपनी अब इस एसयूवी में 1.4-लीटर पावरट्रेन की जगह पर 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो दो अलग ट्यून में उपलब्ध होगा जाएगा। दोनों इंजन 270 एनएम का टॉर्क डेवलप करता है, जबकि दोनों इंजन की पावर क्रमश 128hp और 148 hp हो सकती है। कार में 6-स्पीड मैनुअल के साथ 7-स्पीड ड्यूल ड्राई क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जा सकता है।

यूरोप में नई कम्पास को 1.6-लीटर मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन के साथ सेलेक्टिव कैटेलिटिक रिडक्शन (SCR) के साथ पेश किया जा सकता है, जो 118 हॉर्सपावर और 320 एनएम डेवलप करने में सक्षम है और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है।

2021 Jeep Compass2

इंटरनेशनल मार्केट में कंपास PHEV (4xe) में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर काम करने वाली 1.3-लीटर पेट्रोल यूनिट का इस्तेमाल किया गया है। यह 187 हॉर्सपावर या 237 हॉर्सपावर के साथ है और इसे ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में रखा जाएगा।

नए पॉवरप्लांट के अलावा अपडेटेड कम्पास में मैकेनिकल रिविजन की एक सीरीज प्राप्त हुई है, जिसमें लाइट और बेहतर स्टीयरिंग सिस्टम, शॉक एब्जॉर्बर के साथ-साथ एफएसडी (फ्रिक्वेंसी सेलेक्टिव डंपिंग) वाल्व शामिल हैं, जो कि बेहतर ड्राइविंग डायनेमिक्स में मदद करता हैं।

2021-Jeep-Compass-Facelift-Interior-1280x720

यूरोपियन वर्जन में नए अलॉय व्हील और एक्सटीरियर कलर स्कीम भी पैकेज का हिस्सा है, जबकि इंटीरियर को नई Uconnect 5 तकनीक के साथ अपडेट किया गया है। कार के साथ ग्राहकों के पास वायरलेस Apple CarPlay, Android Auto और Amazon Alexa के साथ सात-इंच या 8.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम चुनने का ऑप्शन होगा।

एक्सटीरियर में कम्पास को नया फ्रंट ग्रिल मिला है, जबकि सात हारिजेंटल स्लैट्स को बरकरार रखा गया है। हेडलैम्प्स में LED DRLs को जोड़ा गया है और बम्पर पहले की तरह फॉग लैंप के साथ है। ब्राजील और भारत सहित अन्य बाजारों तक पहुंचने से पहले ओल्ड कॉन्टिनेंटल में इस महीने जीप कंपास की बिक्री होगी।