भारत में 2021 Jawa 42 हुई लॉन्च, कीमत 1.84 लाख रूपए

2021 Jawa 42

2021 जावा 42 में एक फ़्लाइस्क्रीन और ब्लैक-आउट डिज़ाइन बिट्स मिला है, जबकि अपडेट के साथ पावर बढ़ाया गया है

क्लासिक लिजेंड्स (Classic Legends) ने साल 2018 के में जावा ब्रांड की वापसी की थी, जिसके तहत कंपनी ने भारत में जावा 42 (Jawa 42), जावा क्लासिक (Jawa Classic) और जावा पेराक बॉबर (Jawa Perak Bobber) को लॉन्च किया था। भारत में एंट्री लेवल की बाइक Jawa क्लासिक और 42 को रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के मुकाबले पेश किया गया है, जबकि Perak बॉबर बाजार में अपना विशिष्ट स्थान रखता है।

अब कंपनी ने अपने एंट्री लेवल की मोटरसाइकिल जावा 42 को पहला मिड-लाइफ अपडेट दिया है, जिसकी कीमत 1.84 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तय की गई है। यह कीमत ड्यूल-चैनल एबीएस एडिशन के लिए हैं, जबकि पिछला सिंगल चैनल एबीएस मॉडल 1.63 लाख रूपए की कीमत के साथ बिक्री पर जारी रहेगी।

2021 के अपडेट के पहले ड्यूल चैनल एबीएस जावा 42 वेरिएंट की कीमत 1.72 लाख रूपए थी। हालांकि अपडेट के साथ इसके मैकेनिकल में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन इसे कॉस्मेटिक अपडेट मिले हैं और अब यह एक ब्लैक थीम का अनुसरण करता है। कंपनी ने ड्यूल एग्जास्ट पाइप, इंजन, रियर ट्विन झटके, टेलिस्कोपिक फोर्क्स और हेडलैंप को व्हाइट स्ट्रिप के साथ ब्लैक आउट किया है।

2021 Jawa 42

इसके अलावा इस अपडेटेड रेट्रो मोटरसाइकिल में एक फ्लाई स्क्रीन मिलती है और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Jawa 42 की बॉडी पर क्रोम के कम इस्तेमाल के साथ Jawa Classic से अलग किया गया है, जो कि स्पोर्टी और मॉडर्न लुक देता है। रियरव्यू मिरर नीचे की ओर झुके हुए (बार-एंड मिरर) हो सकते हैं और हेडलैंप एक ब्लैक मास्क के साथ लैस किया गया है।

अपडेट किए गए ग्राफिक्स में साइड पैनल पर ’42’ लिखा हुआ है और स्ट्रिप के साथ फ्यूल टैंक के पास विंटेज टच है। बाइक में ग्रे स्ट्रिप पीछे की तरफ चलती है और इसे रियर फेंडर पर भी देखा जा सकता है। ब्लैक कलर के बिट्स के साथ ब्लैक सीटें 42 काफी शानदार लगती हैं, क्योंकि यह मैट बॉडी पेंट के साथ सिंक्रनाइज़ होती है।

2021 Jawa 42

पावर देने के लिए 2021 Jawa 42 में 293 cc वाला सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड DOHC मोटर पहले की तरह जारी है, जो कि अब 26.5 एचपी की पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस तरह पावर में 0.8 hp तक वृद्धि की गई है और मोटर पहले से अधिक बेहतर हो गया है। इस यूनिच को सिक्स-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

मोटरसाइकिल 41 मिमी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन स्प्रिंग्स के साथ है और इसे डबल क्रैडल चेसिस पर बनाया गया है। Jawa 42 नए मल्टी-स्पोक ब्लैक व्हील्स से लैस की गई है, जो ट्यूबलेस टायर्स (18-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर) के साथ है। बाइक में 280 मिमी का फ्रंट डिस्क और 153 मिमी का रियर डिस्क ब्रेक भी है।