भारत में 2021 हुंडई i20 एन लाइन लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू

2021 Hyundai i20 N Line

हुडई आई20 एन लाइन को केवल 1 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) भारत में अपनी प्रीमियम हैचबैक आई20 के स्पोर्टियर एडिशन एन लाइन को लॉन्च करने के लिए पूरी से तैयार है और कल ही यानि 24 अगस्त 2021 को इसका डेब्यू होने वाला है। भारत में डेब्यू के बाद इस कार को सितंबर में लॉन्च कर दिय़ा जाएगा। हाल ही में सामने आई कुछ तस्वीरों की मानें तो यह कार अपने लॉन्च से पहले ही डीलरशिप पर पहुंचने लगी है।

हुंडई आई20 एन लाइन की इन तस्वीरों को तुषार पवार द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है, जिससे इस कार के डिजाइन के बारे में जानकारी मिली है। तस्वीरों में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि आई20 एन लाइन को नए अलॉय व्हील मिल रहे हैं, जो कि स्टाइल और डिज़ाइन में अंतर्राष्ट्रीय स्पेक एडिशन की तरह लगते हैं। कार में ड्यूल सजेशन एग्जॉस्ट भी देखा जा सकता है।

नई आई20 एन लाइन में साइड स्कर्ट और रियर बंपर पर एक फॉक्स डिफ्यूज़र भी मिलेगा। हालांकि तस्वीरों में कार का फ्रंट फेसिया नहीं दिखाई है, लेकिन कंपनी की ओर से जारी किए टीज़र के माध्यम से इसके फ्रंट फेसिया का पता पहले ही चल चुका है, जो कि बिलकुल नया है। हालांकि कार का ओवरआल स्टाइल पिछले साल लॉन्च की गई नई जेनरेशन आई20 की तरह होगा।

फ्रंट बंपर को भी बहुत अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है और इसे नए फॉगलैम्प हाउसिंग मिलने वाले हैं। कार के इंटीरियर में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे और इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, नए पैडल और नए अपहोल्स्ट्री होंगे। फ्रंट रो में बकेट सीट्स मिलने की संभावना है और एम्बिएंट लाइट्स प्रोग्राम को भी अपग्रेड किया जाएगा।

हालांकि कार का डैशबोर्ड स्टाइल में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है और फीचर्स के  रूप से इसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट प्रोग्राम और आटोमेटिक लोकल क्लाइमेट मैनेजर आदि मिलेगा। पहले लीक हुई जानकारी की मानें तो भारत में हुंडई आई20 एन लाइन को एन6, एन8 और एन8 डीसीटी के साथ पेश किया जाएगा और चुनिंदा डीलरशिप पर 25,000 रुपए की टोकन राशि के साथ इसकी अनौपचारिक बुकिंग भी शुरू हो गई है।

आगामी हुडई आई20 एन लाइन को केवल 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन 120 पीएस की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा। इसे 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। कार में बेहतर प्रबंधन के लिए सस्पेंशन सेटअप और स्टीयरिंग तकनीक में सुधार की बहुत संभावना है और नई आई20 एन लाइन की कीमत 12 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की संभावना है।