2021 Honda CBR650R और CB650R हुई लॉन्च, कीमत 8.67 लाख रूपए से शुरू

Honda CBR650R

2021 होंडा CBR650R और CB650R को पावर देने के लिए 649 सीसी इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन मिला है, जो कि 86 hp की पावर और 57.5 Nm का टॉर्क उत्पन करता है

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने आज भारत में अपनी 2021 CBR650R और CB650R नई स्पोर्ट्स कैफे मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है, जिसमें पहले मॉडल की कीमत 8.88 लाख रूपए और दूसरे मॉडल की कीमत 8.67 लाख (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) रूपए तय की गई है। लॉन्च के साथ ही दोनों मोटरसाइकिलों की बुकिंग भारत के छह BigWing टॉपलाइन डीलरशिप पर शुरू हो गई है।

बता दें कि ट्विन ट्यूब टाइप फ्रेम पर आधारित 2021 होंडा CB650R एक कॉम्पैक्ट ‘ट्रेपेज़ॉइड’ रेसियो के साथ आती है, जिसमें  मेटल सरफेस, न्यूनतर साइड पैनल, स्टील रियर मडगार्ड, स्टबबी टेल और शॉर्ट ओवरहैंग हेडलाइट के साथ लम्बे फ्यूल टैंक के साथ स्लीक लाइनें शामिल है।

नई CBR650R को ड्यूल एलईडी हेडलैम्प क्लस्टर भी मिलता है। बाइक में अपग्रेड बॉडी ग्राफिक्स, नया शॉर्प रिफ्लेक्टर प्रोफाइल, ऊपरी और विस्तारित लोअर फेयरिंग, कॉम्पैक्ट सीट, नए साइड पैनल, स्टील रियर मडगार्ड/नंबर प्लेट माउंट, क्लिप-ऑन हैंडलबार्स के सौजन्य से आक्रामक राइडर स्थिति प्रदान करती है। बाइक को भारत में सीकेडी रूट से लाया जाएगा। 2021 होंडा CBR650R ग्रैंड प्रिक्स रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक में उपलब्ध है, जबकि नई स्पोर्ट्स कैफे में कैंडी क्रोमियर रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक में उपलब्ध है।

Honda CBR650R

पावर देने के लिए मोटरसाइकिल को 649 सीसी डीओएचसी 16 वी इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन मिला है, जो कि 12,000 आरपीएम पर 86 हॉर्सपावर और 8,500 आरपीएम पर 57.5 एनएम का पीक टॉर्क का उत्पादन करता है। मोटरसाइकिल को असिस्ट और स्लीपर क्लच दोनों स्टैंडर्ड के रूप में मिलते हैं और 4-1 साइड स्वैप्ट एग्जॉस्ट स्पोर्टीनेस को जोड़ता है।

सेफ्टी और हेल्प के लिए दोनों बाइक को ESS (इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल) तकनीक, होंडा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम (HISS) और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) मिलता है, जबकि बेहतर सस्पेंशन और इंजन से मेल खाने के लिए, जापानी निर्माता ने डुअल रेडियल माउंट फोर-पिस्टन ब्रेक कॉलिपर्स, फ्रंट में फ्लोटिंग डुअल डिस्क और डुअल चैनल ABS सिस्टम दिया है।

Honda CB650R

इसके अलावा मोटरसाइकिल में शोआ सेपरेट फंक्शन-बिग पिस्टन (SSF-BP) यूएसडी फोर्क है जो कम वजन, बेहतर कठोरता और बेहतर प्रदर्शन के साथ प्रीलोड स्प्रिंग एडजस्टेबिलिटी के साथ दाहिने और बाएं फॉर्क पर डंपिंग मैकेनिज्म के साथ चलता है।2021 होंडा CBR650R और होंडा CB650R के अन्य हाइलाइट्स में नई रिफ्लेक्टर लाइट्स, एलईडी टेल लैंप, CB650R में ब्लू कलर के साथ गोलाकार एलईडी हेडलैम्प, स्टील नंबर प्लेट के ऊपर टेललाइट, गियर पोजिशन, स्पीड, आरपीएम दिखाने के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। बाइक में डिजिटल फ्यूल लेवल गेज और फ्यूल की खपत गेज, डिजिटल वाच आदि भी मिलते हैं।