भारत में 2021 Honda CB350 RS की डिलीवरी हुई शुरू

Honda CB 350 RS-2

होंडा CB350 RS भारत में ब्रांड के BigWing और BigWing Topline डीलर नेटवर्क पर विशेष रूप से उपलब्ध है और अब कंपनी ने इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने पिछले महीने भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल होंडा सीबी350 RS (2021 Honda CB350 RS) को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत रेडिएंट रेड मेटैलिक कलर ऑप्शन के लिए 1.96 लाख रूपए और पर्ल स्पोर्ट्स येलो कलर ऑप्शन के साथ ब्लैक के लिए 1.98 लाख (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए रखी गई हैं।

भारत में होंडा CB350 के बाद होंडा CB350 RS सीबी श्रृंखला में भारत में निर्मित दूसरी मोटरसाइकिल है, यह दोनों मोटरसाइकिलें एक ही प्लेटफार्म, डिजाइन एलिमेंट और इंजन एक दूसरे से साझा करती हैं। हालांकि दोनों को अलग करने के लिए कुछ बदलाव भी प्राप्त हुए हैं। हाइनेस जहाँ एक रेट्रो-स्टाइल रोडस्टर है, वहीं CB350 RS एक स्क्रैम्बलर-स्टाइल मोटरसाइकिल है।

मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए 348.36 सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिला है, जो कि 21.07 पीएस की अधिकतम पावर और 30 Nm का पीक टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। मोटरसाइकिल में स्लिपर के साथ-साथ सहायक क्लच की भी पेशकश की जा रही है।

मोटरसाइकिल में आल-एलईडी लाइट स्टैंडर्ड के रूप में आती है और दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक (दोहरे चैनल एबीएस के साथ) है। इसे 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर अलॉय व्हील के साथ ब्लॉक पैटर्न टायर के साथ लैस किया गया है। RS में H’ness जैसा ही सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है, हालांकि इसे ब्लूटूथ-इनेबल्ड टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन फ़ीचर नहीं दिया गया है।

मोटरसाइकिल में Honda Selectable Torque Control (HSTC) दिया गया है, जो इंजन आउटपुट को कट्रोल करके रियर व्हील को रोक देता है। इस अवसर पर कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग के डायरेक्टर यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि हम देश में उत्साही युवाओं के बीच CB350RS को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखकर उत्साहित हैं। रोड सेलिंग – आरएस कॉन्सेप्ट पर निर्मित, इस मोटरसाइकिल को शानदार ड्राइव, बेहतर परफार्मेंस और आराम के लिए डिजाइन किया गया है।

गुलेरिया ने आगे कहा कि परिष्कृत सिटी स्टाइल और पावर-पैक सुविधाओं के साथ लैस की गई CB350RS की हम डिलीवरी करते हुए काफी खुश हैं और हमें उम्मीद है यह खरीददारों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। बता दें कि होंडा की अन्य प्रीमियम मोटरसाइकिलों के साथ CB350 RS को भी केवल ब्रांड की बिगविंग और बिगवॉच टॉपलाइन डीलरशिप से खरीदा जा सकता है। वर्तमान में पूरे भारत में 26 बिगविंग शोरूम और 6 बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप हैं।