भारत में 2021 होंडा अमेज फेसलिफ्ट 17 अगस्त को होगी लॉन्च

honda amaze

2021 होंडा अमेज फेसलिफ्ट में कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ फीचर्स को जोड़ा जाएगा, जबकि पावरट्रेन में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है

जापानी कार निर्माता होंडा कार्स इंडिया भारत में अपनी प्रमुख सेडान अमेज के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस सेडान को भारत में 17 अगस्त 2021 को लॉन्च किया जाएगा। इस कॉम्पैक्ट सेडान को फेसलिफ्ट अपडेट के साथ ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी और इसके इंटीरियर में भी कुछ बदलाव देखे जाएंगे।

वर्तमान में होंडा अमेज भारत में ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसे केवल भारत में निर्मित किया जाता है और कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात भी किया जाता है। अमेज़ 2018 की शुरुआत से बिक्री पर है और इसने 2018 ऑटो एक्सपो में अपनी स्थानीय शुरुआत की थी। संशोधित अमेज के बाहरी हिस्से में कुछ परिवर्तन देखने को मिलेंगे।

होंडा अमेज फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में नए फुल-एलईडी हेडलैंप, अलॉय व्हील्स के लिए नया डिजाइन और नए बंपर मिलने की संभावना है और इसे नए पेंट शेड्स के साथ भी पेश किया जा सकता है। केबिन की बात करें तो सीटों के लिए नया फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और ट्रिम इन्सर्ट मिलेगा। इसके अलावा इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलने की भी उम्मीद है। साथ ही अमेज फेसलिफ्ट के बेस वेरिएंट में स्टैंडर्ड के तौर पर ज्यादा फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा कार के केबिन में किसी और बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। Honda Amazeवर्तमान में अमेज को दो इंजन के साथ पेश किया जाता है, जिसमें पहला 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन है, जो कि 90 एचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ पेश किया जाता है।

इसी तरह दूसरा 1.5-लीटर डीजल यूनिट है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 100 एचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, जबकि यह CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 80 एचपी की पावर और 160 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। भारत में होंडा अमेज का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई औरा, टाटा टिगोर और फोर्ड एस्पायर से है।

जापानी निर्माता कथित तौर पर एक मध्यम आकार की एसयूवी पर काम भी काम कर रहा है, जो N7X कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्जन के समान हो सकता है, जो इंडोनेशिया जैसे बाजारों में BR-V को रिप्लेस करता है। ऐसा कहा जाता है कि यह सिटी के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है।