भारत में 2021 होंडा अमेज फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, कीमत 7.16 लाख रूपए से शुरू

2021 honda amaze facelift-6

होंडा कार्स इंडिया ने अमेज फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुवाती कीमत पेट्रोल के लिए 7.16 लाख रूपए से लेकर डीजल टॉप मॉडल के लिए 11.15 लाख रूपए तक जाती है

होंडा कार्स इंडिया ने भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान अमेज फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। खरीददारों के लिए यह कार E, S और VX के साथ 3 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमशः 7.16 लाख रूपए से लेकर 11.15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है, जबकि पुरानी अमेज के एंट्री-लेवल ई ट्रिम की कीमत 6.32 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। कंपनी ने अमेज फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी।

अमेज फेसलिफ्ट को होंडा डीलरशिप पर 21,000 रूपए और कंपनी की वेबसाइट पर 5,000 रूपए की टोकन राशि के साथ बुक कराया जा सकता है। वर्तमान में भारतीय बाजार में होंडा अमेज का मुकाबला मारूति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगोर, फोर्ड एस्पायर और हुंडई औरा जैसी कारों से है। अमेज ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार होकर भी अपने प्रमुख प्रतिद्वंदी डिजायर से बिक्री के मामले बहुत पीछे है।

हालांकि फेसलिफ्ट मॉडल के साथ कंपनी को अमेज की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। फेसलिफ्ट अपडेट के साथ इस कॉम्पैक्ट सेडान के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव किए गए हैं और इसे कुछ नई सुविधाएं भी प्राप्त हुई है। अपडेटेड होंडा अमेज़ में एक नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट ग्रिल, इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी फॉग लैंप्स, नए फ्रंट और रियर बंपर, सी-शेप्ड एलईडी टेल लैंप्स और क्रोम डोर हैंडल हैं।

2021 होंडा अमेज वैरिएंट कीमत (एक्स- शोरूम, दिल्ली)
1. पुरानी अमेज E पेट्रोल 6.32 लाख रूपए
2. नई अमेज S 1.2 पेट्रोल मैन्युअल 7.16 लाख रूपए
3. नई अमेज VX 1.2 पेट्रोल मैन्युअल 8.22 लाख रूपए
4. नई अमेज S 1.2 पेट्रोल CVT 8.06 लाख रूपए
5. नई अमेज VX 1.2 पेट्रोल CVT 9.05 लाख रूपए
6. पुरानी अमेज E डीजल 8.66 लाख रूपए
7. नई अमेज S 1.5 डीजल मैन्युअल 9.26 लाख रूपए
8. नई अमेज VX 1.5 डीजल मैन्युअल 10.25 लाख रूपए
9. नई अमेज VX 1.5 डीजल CVT 11.15 लाख रूपए

2021 honda amaze facelift-5वहीं इंटीरियर में इसे ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट मिलती है। सुविधाओं की सूची में रिवर्स पार्किंग कैमरा, फ्रंट एयरबैग, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप, मल्टिफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ माउंटेड कण्ट्रोल आदि शामिल हैं।

हालांकि होंडा अमेज फेसलिफ्ट वर्जन के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह पहले की तरह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 90 एचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है।New Amaze KV_2x1जबकि डीजल इंजन 100 एचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, हालांकि डीजल इंजन CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 80 एचपी की पावर और 160 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प शामिल है।