भारत में 2021 Hero Xpulse 200T BS6 हुई लॉन्च, कीमत 1.12 लाख रूपए

2021 Hero Xpulse 200T BS6

नई हीरो Xpulse 200T में लगा 199.6 सीसी वाला आयल-कूल्ड इंजन 18.1 पीएस की अधिकतम पावर और 16.15 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने भारत में अपनी प्रमुख हीरो एक्सपल्स 200T (2021 Hero Xpulse 200T) मोटरसाइकिल के बीएस6 वर्जन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 1.12 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तय की गई है। जैसा कि अपेक्षित था कि देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के डिजाइन में कोई परिवर्तन नहीं किया है, बल्कि इसके इंजन को बीएस6 में अपडेट किया है।

बता दें कि एक्सपल्स 200T मोटरसाइकिल Xpulse परिवार का हिस्सा है जिसमें अत्यधिक लोकप्रिय Xpulse 200 एडवेंचर टूरर भी शामिल है और 200 cc रेंज में Xtreme 200S फेयर मोटरसाइकिल भी है। 2021 Hero Xpulse 200T को तीन कलर स्कीम जैसे मैट शील्ड गोल्ड, पैंथर ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड में बेचा जाता है और अपने कीमत टैग के साथ इसे कई सुविधाए भी मिलती हैं।

फीचर्स के रूप में इस मोटरसाइकिल को एलईडी हेडलैम्प, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी कॉल अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, एलईडी टेल लैंप, 17 इंच के अलॉय व्हील, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि मिलता है। बाइक का 177 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस, 13 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता, 799 मिमी की सीट की ऊंचाई और 154 किलोग्राम वजन को जारी रखा गया है।

2021 Hero Xpulse 200T BS6

पावर देने के लिए 2021 हीरो Xpulse 200T 199.6 सीसी वाले सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड टू-वैल्यू इंजन से लैस है, जो कि 8,500 आरपीएम पर 18.1 पीएस की अधिकतम पावर और 6,500 आरपीएम पर 16.15 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पावरट्रेन को पांच स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है। बीएस6 अपडेट के साथ बाइक को एक बड़ा उत्प्रेरक कनवर्टर मिलता है।

ब्रेकिंग को 276 मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम द्वारा कंट्रोल किया जाता है, जबकि संस्पेंशन के लिए इसमें 37 मिमी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और 7-स्टेप रियर मोनोशॉक है। मोटरसाइकिल 17 इंच के रिम पर 100/80-सेक्शन के फ्रंट टायर और 130/70-सेक्शन के रियर टायर के साथ चलती है।

उम्मीद है कि निकट भविष्य में हीरो 200 सीसी की रेंज का विस्तार करेगा। यहां ध्यान रखने वाली बात है कि भारत में 1 अप्रैल, 2020 उत्सर्जन मानदंडो के लागू के बाद हीरो मोटोकॉर्प ने 200T को समय से पहले ही बंद कर दिया गया, लेकिन अब लगभग एक साल के बाद इसकी फिर से बाजार में वापसी हुई है। ऐसे में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि इसकी बिक्री संख्या कैसे बढ़ती है।