भारत में 2021 हीरो मैस्ट्रो एज 125 हुआ लॉन्च, कीमत 72,950 से शुरू

2021 Hero Maestro Edge 125

2021 हीरो मैस्ट्रो एज 125 के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है और इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर्स को जोड़ा गया है

हीरो मोटोकॉर्प ने साल 2015 में अपने प्रमुख स्कूटर ब्रांड मैस्ट्रो को लॉन्च किया था। तब से लेकर अब तक यह स्कूटर ब्रांड के लिए एक मजबूत विक्रेता बना हुआ है। भारत में इस स्कूटर को 110 सीसी और 125 सीसी की रेंज में बेचा जाता है, जबकि कंपनी ने 125 सीसी रेंज के तहत आने वाले हीरो मैस्ट्रो एज 125 स्कूटर को एक बार फिर से अपडेट किया है।

2021 हीरो मैस्ट्रो एज 125 में कॉस्मेटिक अपडेट किये गए हैं और अब यह नए बॉडी ग्राफिक्स और कलर विकल्प के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने इस नए अपडेटेड स्कूटर में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े हैं, जबकि इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अपडेटेड हीरो मेस्ट्रो एज 125 की कीमत ड्रम वेरिएंट के लिए 72,250 रूपए, डिस्क वेरिएंट के लिए 76,500 रूपए और कनेक्टेड वेरिएंट के लिए 79,750 (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तय की गई है।

हालांकि अपडेट के साथ स्कूटर के ओवरआल डिज़ाइन को बरकरार रखा गया है, लेकिन एलईडी हेडलाइट, स्पोर्टियर फ्रंट एप्रन और स्पोर्टी कलर कॉम्बो जैसे कुछ फीचर अपग्रेड हैं, जो कि इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाने में मदद करते हैं। स्कूटर के साथ 12 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील और सिंगल-पीस सीट की सुविधा जारी रहेगी।

फीचर्स के मामले में इसमें सेगमेंट फर्स्ट प्रोजेक्टर LED हेडलैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, कॉल अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, हीरो कनेक्ट मिलता है। स्कूटर की अन्य सुविधाओं में इक्सटरनल फ्यूल कैप, अंडर-सीट यूएसबी चार्जिंग, हीरो का इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम और i3s इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम शामिल हैं।

भारत में मैस्ट्रो एज 125 को स्टैंडर्ड, फ्रंट डिस्क और स्टील्थ ब्लैक एडिशन में पेश किया गया है और आखिरी वाले वेरिएंट को फ्रंट डिस्क के साथ एक अतिरिक्त कलर वेरिएंट मिला है। स्कूटर को पर्ल फेडलेस व्हाइट, मैट रेड, मैट वर्नियर ग्रे, मैट टेक्नो ब्लू, मैट ब्राउन और प्रिज्मेटिक पर्पल सहित छह स्टैंडर्ड कलर विकल्पों में पेश किया गया है।

इस अवसर पर हीरो मोटोकॉर्प के स्ट्रैटेजी और ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग के प्रमुख मालो ले मैसन ने कहा कि मैस्ट्रो एज 125 अपने सेगमेंट का एक प्रमुख खिलाड़ी रहा है और हमनें इसे एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ अपडेट किया है। स्कूटर में किए गए यह अपग्रेड हमारे खरीददारों को ज्यादा तकनीक और सुविधाएँ प्रदान करने की हमारी कोशिश है।

अपडेटेड हीरो मैस्ट्रो एज 125 के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 124 सीसी, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है। यह इंजन 7,000 आरपीएम पर 9 बीएचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। इस यूनिट को वी-मैटिक सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। भारत में मैस्ट्रो एज 125 का मुकाबला यामाहा फैसिनो 125, होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एक्सेस 125 और टीवीएस एनटॉर्क 125 से है।