2021 हीरो मैस्ट्रो एज 125 की तस्वीर हुई लीक

2021-Hero-Maestro-Edge

2021 हीरो मैस्ट्रो एज 125 के इंजन में बदलाव होने की उम्मीद नहीं है और यह 125 सीसी, एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से 9 पीएस की पावर और 10.4 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता रहेगा

हीरो मोटोकॉर्प के घरेलू पोर्टफोलियो में हीरो मैस्ट्रो एज स्कूटर सेगमेंट में एक लोकप्रिय नाम है और कंपनी ने हाल ही में इसकी बिक्री में वृद्धि भी देखी है। कंपनी इस स्कूटर की बिक्री 110 सीसी और 125 सीसी इंजन के साथ करती है। अब खबर है कि हीरो मोटोकॉर्प अपने मैस्ट्रो एज 125 स्कूटर को अपडेट करने की योजना बना रही है और हाल ही में इसकी तस्वीर भी लीक हुई है।

लीक हुई तस्वीर से स्पष्ट है कि हीरो अपने इस स्कूटर को अपडेट करने की योजना बना रही है। तस्वीरों की मानें तो 2021 मैस्ट्रो एज में शॉर्प दिखने वाला हेडलैंप और स्पोर्टियर फ्रंट एप्रन होगा, जबकि बॉडी पैनल थोड़े अधिक कोणीय प्रतीत होते हैं। टेल लैंप मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक स्लीक है लेकिन विजुअल अपडेट बहुत बड़े नहीं हैं।

कंपनी स्कूटर के साथ इसके 12 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील, फ्लैट फ्लोरबोर्ड, फ्रंट टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक डैम्पर का इस्तेमाल करना जारी रखेगी, जबकि सीट का आकार समान है। हालांकि बेहतर आराम के लिए कंपनी सीट को और भी बेहतर बना सकती है। इसके अलावा स्कूटर के सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल में भी मामूली अपडेट देखने को मिल सकते हैं।

2021-Hero-Maestro-Edge

हीरो अपने 2021 मैस्ट्रो एज 125 स्कूटर को कुछ नए पेंट स्कीम के साथ भी पेश कर सकती है। स्कूटर को अपडेटेड बॉडी ग्राफिक्स के साथ नए येलो और ग्रे कलर के साथ स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। वर्तमान में कंपनी इसके स्टेल्थ एडिशन की भी बिक्री करती है, जो कि प्रीमियम स्टेल्थ क्रेस्ट बैजिंग, कार्बन फाइबर जैसे टेक्सचर्ड स्ट्रिप्स, व्हाइट एक्सेंट आदि के साथ एक विशेष मैट ग्रे स्कीम के साथ आता है।

इंजन में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है और यह स्कूटर 125 सीसी, एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस होगा, जो कि 7,000 आरपीएम पर 9 पीएस की पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.4 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। इसे वी-मैटिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

वर्तमान में हीरो मेस्ट्रो एज 125 की कीमत 71,950 रूपए से लेकर 75,350 (एक्स-शोरूम) रूपए तक है, लेकिन अपडेट मॉडल की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। कंपनी 2021 मैस्ट्रो एज स्कूटर को अगले महीने या सितंबर में लॉन्च कर सकती है और भारत में इसका मुकाबला मूलतः टीवीएस एनटॉर्क 125 से है।