भारत में 2021 CFMoto 300NK हुई लॉन्च, कीमत 2.29 लाख रुपए

CF Moto 300NK-2

बीएस6 नार्म्स वाली 2021 CFMoto 300NK की कीमत इसके बीएस4 एडिशन में 2.29 लाख रूपए थी और बीएस6 एडिशन में यह कीमत बरकरार रखी गई है

सीएफमोटो (CFMoto) ने भारतीय बाजार में कुछ साल पहले प्रवेश किया था और 300NK भारत में CFMoto के लाइन-अप की एंट्री लेवल बाइक थी। इस बाइक का मुकाबला KTM 250 ड्यूक और अब बंद की गई Honda CB300R से था। कंपनी ने 300NK को डीलरशिप तक पहुंचाया भी था, लेकिन यह कभी भी खरीददारों तक नहीं पहुंच सकी।

हालांकि CFMoto ने अब भारत में 300NK को फिर से शुरू किया है, जो कि अब BS6 मानकों के साथ है और इसकी कीमत बीएस4 मॉडल की तरह 2.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यहां आश्चर्यजनक रूप से बाएस6 में अपडेट करने के बाद भी बाइक की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की गई है।

इस कीमत के साथ नई CFMoto 300NK का मुकाबला केटीएम 250 ड्यूक, बीएमडब्ल्यू जी 310 आर के साथ-साथ टीवीएस अपाचे आरआर 310 से होगा और इस बाइक के लॉन्च की खबर सीएफएमोटो द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर की है। हालांकि अभी यह देखा जाना बाकी है कि ब्रांड के कितने डीलरशिप अभी भी चालू हैं।

CF Moto 300NK-4

बीएस6 में अपडेट के बाद इस नैकेड स्ट्रीटफाइटर में कोई विजुअल अपडेट नहीं किया गया है। इसलिए यह बाइक कम-स्लंग फुल-एलईडी हेडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मस्कुलर फ्यूल टैंक, अपस्ट्रीम रियर सेक्शन, स्प्लिट-सीट सेटअप, अंडरबेली एग्जॉस्ट, रियर-फेंडर माउंटेड प्लेट से लैस की गई है। साथ ही इसके साथ 5-स्पोक अलॉय व्हील हैं।

सस्पेंशन सेटअप में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर की तरफ मोनो-शॉक सेटअप है। ब्रेकिंग को स्टैंडर्ड के रूप में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक से लैस किया गया है। बाइक का एक मुख्य आकर्षण इसका वजन था, जिसका बीएस4 एडिशन केवल 151 किलो था।

CF Moto 300NK-3

पावरट्रेन की बात करें तो अभी इसका कोई विवरण सामने नहीं आया है, लेकिन यह 292 सीसी वाले सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस हो सकता है, जो कि 8800 rpm पर 33.99 पीएस की अधिकतम पावर और 7200 rpm पर 20.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के लिए आया था।