भारत में 2021 BMW M340i हुई लॉन्च, कीमत 62.90 लाख रूपए

2021 BMW M340i

नई बीएमडब्ल्यू M340i 3.0 लीटर छह सिलेंडर इनलाइन ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन से संचालित है, जो 374 एचपी की पावर और 500 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है

बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने हाल के दिनों में तेजी से अपने घरेलू लाइनअप का विस्तार किया है। कंपनी ने पिछले महीने 3 सीरीज़ ग्रैंड लिमोसिन की शुरुआत 51.50 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए के साथ की थी, जबकि कंपनी ने 2 सीरीज़ ग्रैन कूप पेट्रोल, 2 सीरीज़ ग्रैन कूप ब्लैक शैडो एडिशन, एक्स 5 एम कॉम्पिटिशन और एक्स 3 एम, 3 सीरीज़ रेंज के पहले एम परफॉर्मेंस वर्जन को भी पेश किया गया था।

अब कंपनी ने भारत में बीएमडब्ल्यू M340i (2021 BMW M340i) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 62.90 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तय की गई है। यह नई गाड़ी 3.0 लीटर वाले छह-सिलेंडर इनलाइन ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करती है, जो कि 374 एचपी पावर और 500 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। पावरट्रेन को आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

कार के सभी चारों व्हील को xDrive AWD सिस्टम के माध्यम से पावर भेजा जाता है, जो कि ऑफ-रोडिंग के वक्त भी काम आता है। वैश्विक बाजारों में, बीएमडब्ल्यू एम स्पोर्ट डिफरेंशियल, एम स्पोर्ट ब्रेक सिस्टम, एम स्पोर्ट एग्जॉस्ट, एम-ट्यून्ड सस्पेंशन इत्यादि के साथ और अधिक शक्तिशाली और यांत्रिक रूप से बेहतर होने के साथ एक ही वेरिएंट के लिए रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन की पेशकश करता है।

03 BMW 220i M Sport

वर्तमान में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ 330i स्पोर्ट, 330i एम स्पोर्ट और 320 डी लग्ज़री एडिशन ट्रिम्स में पेश की गई है। रेंज M मॉडल भारत में धीरे-धीरे बड़ा हो रहा है और वे परफार्मेंस-ओरिएंटेड M मॉडल से नीचे हैं। आने वाले दिनों में 2021 BMW M340i के अलावा X3 M के नीचे एक नए X3 M40i xDrive वैरिएंट को भी भारत में पेश किया जाएगा।

फीचर्स के रूप में टॉप-स्पेक बीएमडब्लू M340i को एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी टेल लैंप्स, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, एम्बिएंट लाइटिंग, पार्किंग कैमरा, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जबकि एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है, जिसमें लेटेस्ट आईड्राइव टेक्नोलॉजी, जेस्चर कंट्रोल आदि है।

बता दें कि लक्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव के लिए भी पिछले सप्ताह बुकिंग शुरू कर दी, जो कि सीमित संख्या में ही उपलब्ध होगी। खरीददार केवल 1 लाख रुपए में इसकी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। कार के स्पोर्ट्स लुक को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए ग्राहक अपने अनुसार कार में परिवर्तन भी करा सकते हैं जिसके लिए कंपनी ने 3 आकर्षक पैकेज भी लॉन्च किये है।