भारत में 2021 BMW 6 Series GT Facelift हुई लॉन्च, कीमत 67.90 लाख रूपए

2021 BMW 6 Series GT Facelift

नई बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज़ जीटी को तीन पावरट्रेन के साथ पेश किया जाना जारी है, जहां 630i ​​में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो कि 258 हॉर्स पावर को विकसित करता है

बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने आज भारत में अपनी फेसलिफ्टेड बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज जीटी (2021 BMW 6 Series GT) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरूआती कीमत एम स्पोर्ट वेरिएंट के लिए 67.90 लाख रूपए और लक्ज़री लाइन ट्रिम्स के लिए 77.90 लाख (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) रूपए तय की गई है।

बता दें कि पिछले साल कंपनी ने 6 सीरीज़ के अपडेटेड वर्जन का ग्लोबल डेब्यू किया था, जिसमें नए स्टाइलिंग एलिमेंट के साथ नई सुविधाओं को जोड़ा गया है। अपडेट के कारण इस कार का लुक काफी फ्रेश लगता है और इसमें स्लीकर लेजर एलईडी हेडलैंप, एल-आकार के एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और अपग्रेड एलईडी टेल लैंप के साथ बड़ी किडनी ग्रिल मिलती है।

इसके अलावा कार के फ्रंट और रियर के बंपर को भी फिर से डिज़ाइन किया गया है, जबकि सिग्नेचर नॉचबैक रियर को आगे बढ़ाया गया है। 6 सीरीज़ जीटी काफी स्पोर्टियर है जो कि 5 सीरीज़ के विकल्प को बड़े अनुपात में दिखाता है। केबिन में कार को एक नया 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिसे नए कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आउटगोइंग मॉडल के 10.25-इंच वाले यूनिट की जगह पर जोड़ा गया है। कार बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्लस/प्रोफेशनल और बीएमडब्ल्यू वर्चुअल असिस्टेंस, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ओटीआर अपडेट आदि को भी सपोर्ट करता है।

2021 BMW 6 Series GT Facelift

पावर देने के लिए कार को तीन इंजन विकल्प मिलते हैं, जिसमें 630i ​​में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो कि 258 हॉर्स पावर को विकसित करता है। 620d में 2.0-लीटर वाले चार-पॉट डीजल यूनिट का इस्तेमाल किया गया है, जो 190 हॉर्सपावर को पंप करता है, जबकि तीसरा 630d M स्पोर्ट है, जिसे 3.0-लीटर छह-सिलेंडर डीजल मिल द्वारा संचालित किया जाना जारी है, जो कि 265 hp का उत्पादन करता है।

इस इंजन के इंटरनेशनल स्पेक की तरह 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक नहीं मिला है। कार 6.15 सेकंड के 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। स्टैंडर्ड के रूप में इसे आठ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन प्रदान किया गया है, जिसका भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास LWB से है और इसकी कीमत 63.60 लाख रूपए से लेकर 80.90 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक है।

2021 BMW 6 Series GT Facelift

नई बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज़ जीटी की कुछ प्रमुख विशेषताओं में नप्पा लेदर सीट आर्चिज, रियर सीट एंटरचेनमेंट स्क्रीन, व्यू कैमरा, चार-ज़ोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रिक परिचालन रियर सीटें, सक्रिय रियर स्पॉइलर, एयर सस्पेंशन हैं। इसके अलावा इसे पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी हैडलैंप्स, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर्ड साइड विंडो ब्लाइंड्स और बीएमडब्ल्यू रिवर्सिंग असिस्टेंस आदि मिलता है।