भारत में 2021 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज हुई लॉन्च, कीमत 62.90 लाख रूपए से शुरू

2021 BMW 5 Series

2021 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज को एक पेट्रोल और दो डीजल इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है और इसे एक्सटेरियर व इंटीरियर अपग्रेड के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी प्राप्त हुआ है

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने आज घरेलू बाजार में नई 5 सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जो खरीददारों के लिए तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इस कार की कीमत एंट्री लेवल 530i एम स्पोर्ट वेरिएंट के लिए 62.90 लाख रूपए से शुरू होती है, जो कि रेंज-टॉपिंग 530d M स्पोर्ट के लिए 71.90 लाख रूपए तक जाती है। कंपनी ने मिड-स्पेक 520d लक्ज़री लाइन की कीमत 63.90 लाख (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) रूपए तय की है।

2021 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज के लॉन्च के साथ ही देश भर में अधिकृत डीलरशिप पर इसके तीनों वेरिएंट की बुकिंग शुरू हो गई है और इसे एक्सटेरियर व इंटीरियर में कई ध्यान देने वाले अपडेट मिले हैं। कंपनी ने कार को एक पेट्रोल और दो डीजल इंजन के साथ पेश किया है और इसे कलर विकल्पों की भी एक लंबी सूची मिल रही है।

2021 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज दो नई पेंट स्कीमों में आती है, जिसमें फाइटोनिक ब्लू मेटैलिक और बर्निना ग्रे एम्बर इफेक्ट शामिल है, जबकि अन्य कलर विकल्प में अल्पाइन व्हाइट और ब्लैक (नॉन-मेटालिक) और मिनरल व्हाइट, कार्बन ब्लैक, ब्लैक सैफायर, ग्लेशियर सिल्वर और ब्लूस्टोन (मैटेलिक) आदि शामिल है।

लॉन्च के अवसर पर बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पावाह ने कहा कि पिछले 50 सालों में बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज ने विश्व स्तर पर एक बेजोड़ स्थिति का आनंद लिया है और अपने दमदार ड्राइविंग नेचर के कारण एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। अब यह और यंग और होशियार हो गई है और हमें उम्मीद है कि यह कार अपने फ्रेश डिज़ाइ, सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास प्रदर्शन और अत्याधुनिक तकनीक के साथ भारतीय खरीददारों को पंसद आएगा।

बता दें कि वर्तमान बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज़ भारत में साल 2017 से ही बिक्री के लिए उपलब्ध थी और इस तरह मिड-लाइफ अपडेट एक स्वागत योग्य कदम है। एक्सटेरियर में कार को क्रोम सराउंड के साथ एक शॉर्प और चौड़ी किडनी ग्रिल, अनुकूल एलईडी या लेजर तकनीक के साथ फिर से डिज़ाइन किया गया हेडलाइट क्लस्टर, एल-आकार के एलईडी डीआरएल, नई एलईडी टेललाइट्स, अपग्रेड बंपर और 20-इंच के व्हील आदि दिया गया है।

अपडेटेड इंटीरियर में बीएमडब्लू नेविगेशन, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कैपिबिलिटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन आईड्राइव 7 इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा स्टैंडर्ड के रूप में 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइट, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल रियर सीटें, हाई-ग्लॉस सेंटर कंसोल फिनिश, नए लेदर अपहोल्डस्टरी के साथ एक 12.3-इंच डिजिटल क्लस्टर भी पेश किया जाता है।

फेसलिफ़्टेड बीएमडब्लू 5 सीरीज़ में पहले वाले पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जाना जारी है, लेकिन इसे नया 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक मिला है। कार का 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल यूनिट 187.7 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का टॉर्क या 248 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि 3.0-लीटर, इन-लाइन छह-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल यूनिट 261.4 बीएचपी की पावर और 620 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। सभी इंजनों को आठ-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।